मध्यप्रदेश : आरटीओ निकला धनकुबेर, छापेमारी में 16 लाख रुपए नकद बरामद, करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा



जबलपुर। मध्यप्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जबलपुर के एक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और उसकी पत्नी के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में लगभग 15 घंटे से अधिक समय तक छापेमारी की। इस छापे में 16 लाख रुपए से अधिक नकद और करोड़ों रुपए की संपत्ति का खुलासा हुआ है। 

शाखा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) देवेंद्र सिंह राजपूत ने शुक्रवार को कहा कि आर्थिक अपराध शाखा के 30 कर्मियों ने आरटीओ संतोष पॉल और उनकी पत्नी लेखा पॉल के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। पॉल की पत्नी आरटीओ कार्यालय में लिपिक हैं। 

उन्होंने कहा कि छपेमारी के दौरान अधिकारियों ने 16 लाख रुपए नकद, 500 से 600 ग्राम सोने के आभूषण और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं। 

अधिकारी ने कहा, ‘‘हम दस्तावेजों और जब्त किए गए सामानों की जांच कर रहे हैं ताकि इस बात का आकलन किया जा सके कि दंपती ने अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से कितनी अधिक संपत्ति अर्जित की है। 

उन्होंने कहा कि शाखा ने दंपती के दो परिसरों और उनके विश्वासपात्र के ठिकानों पर भी छापेमारी की है। अधिकारी ने कहा कि उनके आलीशान घर में एक होम थिएटर, स्विमिंग पूल और विलासिता संबंधी अन्य वस्तुएं थीं। 

एसपी ने कहा कि दंपति के खिलाफ शिकायत की पुष्टि करने पर आर्थिक अपराध शाखा ने छापे के बाद पाया कि आरोपी अधिकारी ने अपने वेतन से 550 फीसदी से अधिक संपत्ति अर्जित की है। 

अधिकारी ने कहा कि अब तक की जांच में उनके पास पांच घर, एक फार्म हाउस, एक कार, एक एसयूवी और दो दोपहिया वाहन मिल हैं। उन्होंने बताया कि दंपत्ति के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

और नया पुराने