जबलपुर : 22 अगस्त को नहीं बजेगी स्कूलों में घंटी, भारी बारिश के कारण अवकाश घोषित

कलेक्टर ने लिया जल भराव वाले क्षेत्रों का जायजा, स्कूलों में 22 अगस्त को अवकाश घोषित

जबलपुर। जबलपुर में लगातार हो रही बारिश के बीच शहर के कई इलाकों में जल भराव के हालात निर्मित हो गए। निचली बस्तियों में पानी भरने की सूचना के बाद कलेक्टर इलैयाराजा टी ने जल भराव वाले क्षेत्रों का दौरा किया।  कलेक्टर के साथ महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज ने भी प्रभावित लोगों से मुलाकात की। जल भराव की आशंका वाले क्षेत्रों में निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने भारी बारिश के चलते जिले के सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में 22 अगस्त को अवकाश घोषित किया है। 

कलेक्टर इलैयाराजा टी ने सिविक सेंटर, गढ़ा के शिवनगर, बिलहरी में पिंक सिटी, चैतन्य सिटी, मॉडल टाउन आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। वहीं महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज भी प्रभावित लोगों के बीच पहुंचे और जलप्लावन से उत्पन्न परिस्थितियों का जायजा लिया. कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने बारिश के मद्देनजर सभी अधिकारियों को सजग रहने के निर्देश दिये हैं। 

कलेक्टर के जिले के सभी पुल, पुलिया, रपटों पर गेट व बैरियर लगाने के अधिकारियों को निर्देश दिए है, यहां पर कर्मचारियों को तैनात करने के लिए निर्देश जारी किए है. कलेक्टर इलैयाराजा टी ने मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए सभी अधिकारियों को सतर्क रहने व जलप्लावन वाले क्षेत्रों में सतत् नजर रखने के लिए कहा है, उन्होने यह भी कहा कि उन क्षेत्रों के लोगों को तुरंत दूसरे स्थानों पर शिफ्ट कराया जाए जहां पर जलप्लावन के हालात बन सकते है. भारी बारिश के चलते जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम  सोनी ने जिले की सभी शासकीय व अशासकीय शालों में 22 अगस्त सोमवार को अवकाश घोषित किया है. जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी कहा कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए ही होगा. 

Post a Comment

और नया पुराने