जबलपुर। रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर के तत्वावधान में शिवानी कॉम्प्लेक्स रानीताल चौक में कोविड वैक्सीन का शिविर आयोजित किया गया। जिसमें कोविशिल्ड और को-वैक्सीन का पहला, दूसरा एवं बूस्टर डोज़ लगाया गया। जिससे लगभग 500 लोग लाभान्वित हुए। शिविर में रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर के अध्यक्ष दीप कुमार मुखर्जी, सचिव अमित कार्तिक, प्रवीण रिछारिया, अनिल केशवन, राजपाल बजाज, प्रतुल शांडिल्य, शोमेन बनर्जी, सुजीत बनर्जी, अमिताभ मुखर्जी, हिमांशु पचौरी, संजीव सिंह, अभिषेक जाट, सपन बेगड़, दुर्गेश सक्सेना, श्रीदेव मुखर्जी उपस्थित थे। रोटेरियन सरला धर एवं ज्योति जैन का विशेष योगदान रहा। रोटरी के आगामी प्रान्तपाल रोट. अखिल मिश्रा भी इस अवसर पर शिविर का अवलोकन करने उपस्थित हुए।
- कोविड वैक्सीन शिविर आज भी
रोटरी क्लब ऑफ जबलपुर के तत्वावधान में आगामी कोविड वैक्सीन शिविर का आयोजन बुधवार 3 अगस्त को शिवानी कॉम्प्लेक्स, रानीताल चौक में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें