मध्यप्रदेश : भारी बारिश के दौरान गौशाला में ताला लगाकर चले गए कर्मचारी, 55 गायों की मौत



राजगढ़ | मध्यप्रदेश। राजगढ़ जिले में गौशाला प्रबंधन की लापरवाही के चलते कई बेजुबानों की जान चले गई है, प्रीतम गौशाला में भारी वर्षा के बीच कर्मचारी गौशाला में ताला लगाकर चले गए, ऐसे में गौशाला में बाढ़ का पानी भरने से कई गायों की मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने गौशाला संचालक समेत तीन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

बाढ़ का पानी भरने से 55 गायों की मौत

ये मामला जिले में प्रीतम गौशाला तलेन क्षेत्र से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक, यहां भारी वर्षा देखकर प्रीतम गौशाला के कर्मचारी गौशाला में ताला लगाकर चले गए। ऐसे में बाढ़ का पानी गौशाला में भर गया। इधर गौशाला में ताला लगा होने से गायें बाहर नहीं निकल पाईं और बाढ़ के पानी में बह गईं। यहाँ लगभग 55 मवेशियों के मौत की सूचना है।

एफआईआर दर्ज 

गायों की मृत्यु हो जाने के बाद कर्मचारियों द्वारा मृत गायों को नदी में बहा दिया गया। नदी में बहाई गई कुछ गाये यहां-वहां किनारों पर मृत पड़ी हुई मिली हैं। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। गायों की मौत के बाद हिन्दूवादी संगठन आक्रोशित हो गए हैं। हिंदू संगठनों ने तलेन थाना पहुंचकर संत प्रीतम महाराज व गौशाला कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई।

Post a Comment

और नया पुराने