जबलपुर। कलेक्टर इलैयाराजा टी. ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व संबंधी भूमि आवंटन के लंबित प्रकरणों के निराकरण तत्परता से करने के निर्देश दिये। इस दौरान सभी एसडीएम से उनके अनुभाग में कहां-कहां भूमि आवंटन करना है इसकी जानकारी लेते हुए भूमि आवंटन प्रस्ताव व कार्यवाही के बारे में जानकारी लेकर इस दिशा में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
- जर्जर मकानों को गिराने का अभियान चलायें
कलेक्टर ने कहा कि जितने भी जर्जर भवन हैं, उन्हें गिराने का अभियान चलायें। बारिश के शुरूआती दिनों में जर्जर भवन कमजोर हो जाते हैं और कुछ समय बाद वे गिर जाते हैं अत: प्राथमिकता से जर्जर भवनों को गिराने की कार्यवाही करें और पंचायत के सहयोग से मलबा हटायें।
वर्चुअल मीटिंग के दौरान अपर कलेक्टर श्री शेर सिंह मीणा व विमलेश सिंह सहित सभी राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें