अपने क्षेत्र विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे : नारायण शर्मा

नव निर्वाचित जनपद सदस्य बने बंदर कोला पंचायत के नारायण शर्मा  

बरगी नगर l देश को आजाद हुए 74 बरस बीत गए हैं और इन 74 वर्षों की आजादी में भले ही अब हमें विदेशी ताकतों से लोहा लेने या आंदोलन करने की जरूरत तो नहीं पर हमारे देश और समाज में व्याप्त समस्याओं से लड़ना संघर्ष करना और उस पर विजय हासिल करना भी अपने आप में बहुत बड़े मायने रखता हैl

ग्राम बंदर कोला में रहने वाले नारायण शर्मा इस बात को पूरी तरह चरितार्थ कर रहे हैं और अपने द्वारा की जाने वाली सच्ची समाज सेवा और निस्वार्थ सेवा भावना से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का तो दिल जीत ही रहे हैं।  यही कारण है कि इस बार जनता ने इन्हें अपने जनपद सदस्य के रूप में चुनकर अपने क्षेत्र के विकास को पंख लगाने की जिम्मेदारी नारायण शर्मा को सौंपी है। 

  • क्षेत्र विकास के लिए हर संभव प्रयास 
श्री नारायण शर्मा का कहना है कि वह अपने क्षेत्र विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उनके क्षेत्र में विशेषकर बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, बच्चों की सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण ग्रामीणों की राशन संबंधी समस्याएं सड़क ,बिजली ,पानी तथा कृषि संबंधी समस्याओं पर प्राथमिकता से काम करने की जरूरत है। जिन्हें वे शासन से हल करवाने का भरसक प्रयत्न करेंगे। 

  • पूर्वजों ने देश की सेवा की तो हमारा भी फर्ज बनता है
श्री नारायण शर्मा इस जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाने के लिए तैयार हैं और कहते हैं कि हमारे पूर्वजों ने देश की सेवा की तो हमारा भी फर्ज बनता है कि हम भी अपने देश गांव और समाज के लिए कंधे से कंधा मिलाकर प्रयास करें और पिछड़े हुए ग्रामीण क्षेत्रों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ दें l

  • भारत सरकार द्वारा कई बार सम्मानित
नारायण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि देश की स्वतंत्रता संग्राम में उनके दादा दादू सिंह जी का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने कई स्वतंत्रता संग्राम आंदोलनों में हिस्सा लिया तथा देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपनी भूमिका निभाई उनके इन कार्यों के लिए भारत सरकार द्वारा उन्हें कई बार सम्मानित किया गया है। उन्हें ताम्रपत्र के साथ-साथ कई प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। नारायण शर्मा का कहना है कि वे अपने परिवार की इन्हीं परंपराओं का निर्वहन करते हुए आज भी समाज सेवा के कार्यों में लगे रहते हैं। 

  • हर समय मदद को तैयार 
ग्राम के ओमप्रकाश भूमिया, ग्राम की सरपंच पूजा भूमिया, घसीटा यादव और सगड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच किरण यादव ने बताया कि नारायण शर्मा द्वारा पूरी क्षेत्र के गांव-गांव में एक मददगार के रूप में जाने जाते हैं और जब भी किसी को छोटी बड़ी कोई समस्या होती है तो नारायण शर्मा अपना तन-मन-धन लगाकर उनकी मदद करते हैं। 

  • जातिगत समीकरण का नहीं पड़ा कोई फर्क
4 ग्राम पंचायतों में अधिकतर गांव लोधी पटेल, यादव, बर्मन, आदिवासी, झारिया तथा अन्य समुदाय के होने के बावजूद भी नारायण शर्मा को जातिगत वोटों ने प्रभावित नहीं किया और सबकी पसंद नारायण शर्मा ही बने जबकि क्षेत्रवासियों का कहना है कि नारायण शर्मा पारंपरिक बढ़ई लोहार जाति के हैं। इसके बावजूद भी इन्हें उनके कार्यों और स्वच्छ बेदाग छवि के कारण ही लोगों ने अपनी पसंद बनाया। 

  • कई लोगों के लिए बने मसीहा
क्षेत्रीय ग्राम के विनय पटेल ने बताया कि एक बार एक दुर्घटना में उन्हें करंट लग गया था तथा मौके पर एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं थी। तब नारायण शर्मा मसीहा के रूप में उपस्थित हुए और अपने स्वयं के वाहन से उन्हें अस्पताल पहुंचाया तथा उनकी जान बचाई l

ग्राम पंचायत खापा निवासी मूलचंद पटेल के परिवार में संकट के समय   में नारायण शर्मा द्वारा बहुत मदद दी गई। इसी तरह चुन्नीलाल सेन और महेश यादव के परिवार क्या लावा ऐसे क्षेत्र के बहुत सारे परिवार हैं। जिनको आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए नारायण शर्मा ने व्यक्तिगत मदद देकर ग्रामीणों की जानमाल की हिफाजत की यही कारण है कि नारायण शर्मा को इस बार के जनपद सदस्य के चुनाव में ग्रामीणों ने अपने नेता के रूप में चुना। 

  • मदद के बदले जनता ने उन्हें चुना 
नारायण शर्मा को 1980 वोट मिले और लगभग 850 वोटों की लंबी लीड से संतोष दीक्षित को हराकर जनपद पंचायत बंदर कोला के क्षेत्र क्रमांक 10 के अंतर्गत आने वाली 4 ग्राम पंचायतों खापा ग्वारी, सगड़ा झपनी, चार घाट पिपरिया तथा बंदर कोला के जनपद सदस्य के रूप में नारायण शर्मा निर्वाचित हुए।
 

Post a Comment

أحدث أقدم