गोकलपुर में आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली तिरंगा पदयात्रा


जबलपुर। कैंट विधानसभा के अंतर्गत गोकलपुर वार्ड 68 में शोभापुर व्हीकल मोड़ से तिरंगा पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा का समापन हनुमान मंदिर शोभापुर में किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाली इस पदयात्रा में डॉ. उदैनिया, ममता राजपूत, राशि यादव, गोस्वामी जी, राजा विश्वकर्मा, मुकेश श्रीवास्तव, अक्षय ठाकुर, राहुल ठाकुर, रौनक, मानसी सिद्धू और वरिष्ठ नागरिक शामिल रहे। 

Post a Comment

أحدث أقدم