समय-सीमा बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मण्डला। कलेक्टर हर्षिका सिंह ने नियमित समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री आवास, स्वामित्व योजना, आयुष्मान योजना, संबंल पंजीयन, एनआरसी, कुपोषण, स्मार्ट आंगनवाड़ी, एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी सहित अन्य विषयों पर विस्तृत समीक्षा की।
- आवास निर्माण के कार्य में गति लाएं
कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के शहरी तथा ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आवास निर्माण के कार्य में गति लाएं। उन्होने कहा कि जिन आवासों के लिए तृतीय किश्त जारी की जा चुकी है उन आवासों को जल्द पूर्ण कराएं। श्रीमती सिंह ने इस संबंध में सभी सीईओ जनपद एवं सीएमओ नगरपालिका से जवाब माँगे। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में नियमित रूप से विकास संबंधी कार्यों की नियमित बैठकें लें।
- कुपोषित बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराएं
कलेक्टर ने कहा कि सभी जिलाधिकारी बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने के लिए भी पर्याप्त मदद करेंगे। बैठक में उन्होने ज़िले में कुपोषण के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित किए गए सभी कुपोषित बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। कलेक्टर ने एनआरएलएम को निर्देशित किया कि स्व सहायता समूह के माध्यम से उत्पादित की जाने वाली पोषक सब्ज़ियों का वितरण भी आंगनवाड़ी केंद्रों में सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि 1 से 30 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण माह 2022 का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पोषण माह के दौरान अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन होगा।
- पात्र व्यक्तियों को मिले राशन
श्रीमती सिंह ने बैठक में राशन आपके ग्राम तथा राशन वितरण कार्यक्रम की समीक्षा की। श्रीमती सिंह ने कहा कि छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को राशन अनिवार्यतः प्राप्त हो। इसी प्रकार उन्होंने राशन आपके ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए सभी सीईओ जनपद से फीडबैक भी लिया।
- सहायता राशि तत्काल मुहैया कराएं
उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार अपने क्षेत्र में होने वाली प्राकृतिक क्षति, जनहानि, पशुधन हानि के संबंध में नियमानुसार सहायता राशि तत्काल स्वीकृत कराएं। श्रीमती सिंह ने बैठक में अमृत सरोवरों एवं खेत तालाबों में मत्स्य बीज वितरण के भी निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा ’मन की बात’ कार्यक्रम में मंडला जिले में कान्हा क्षेत्र में बनाए गए अमृत सरोवर की चर्चा एवं जिक्र के लिए सराहना की।
- लगातार जारी रखें आयुष्मान पंजीयन का कार्य
कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि टीबी मरीजों के चिन्हांकन एवं चिकित्सा का कार्य ज़िले में सतत रूप से जारी रखें। बैठक में उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, ओडीएफ का भी रिव्यू किया। श्रीमती सिंह ने आयुष्मान पंजीयन की समीक्षा करते हुए कहा कि ज़िले में आयुष्मान पंजीयन का कार्य लगातार जारी रखें। कलेक्टर ने बैठक में 7 सितम्बर को आयोजित हो रहे कोविड वैक्सीनेशन के महाभियान के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करें।
कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि 30 एवं 31 अगस्त तथा 1 सितम्बर को अपने क्षेत्र में सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण के लिए कैम्प आयोजित करें तथा शिकायतकर्ताओं से मिलकर या बात कर उनकी शिकायतों का निराकरण करें।
- अतिथि शिक्षकों की नई भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करें
कलेक्टर ने कहा कि ज़िले में अब तक भर्ती हुई अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करें तथा पूरी पारदर्शिता के साथ नई भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में बीईओ स्तर पर समिति बनाने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने कहा कि नई प्रक्रिया के तहत अतिथि शिक्षकों की भर्ती में पूर्णतः पारदर्शिता सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने अवैध शराब उत्खनन पर ज़िले में लगातार कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए।
एक टिप्पणी भेजें