कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फिर कोरोना संक्रमित

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी। -फाइल फोटो


नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी फिर कोरोना संक्रमित हो गयी हैं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को ट्विटर पर यह जानकारी साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, 'आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी।' 

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोविड से संक्रमित हो गई थीं। सोनिया गांधी इससे पहले जून में कोविड से संक्रमित हुई थीं। संक्रमण के बाद की स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के चलते वह कई दिनों तक सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती रही थीं।

वहीं, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के करीब 16 हजार नए मामले सामने आए और संक्रमण से 68 मरीजों की मौत हो गई। मौत के इन 68 मामलों में 24 ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने संक्रमण से हुई मौत की सूची में डाला है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,271 की कमी आई है, अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,19,264 रह गई है। जो कुल मामलों का 0.27 प्रतिशत है।

आकंड़ों के मुताबिक कोरोना के 15,815 नए मामले सामने आने के साथ देश में अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4,42,39,372 हो गई है। महामारी में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,26,996 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.54 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 4.36 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.79 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि 4,35,93,112 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से बचाव के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत 207.71 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Post a Comment

और नया पुराने