बरगी नगर l ग्राम पंचायतों के चुनाव के बाद शपथ ग्रहण समारोह की कड़ी में बरगी परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत चौरई और ग्राम पंचायत बरगी के अंबेडकर भवन में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम में विधायक संजय यादव, जनपद अध्यक्ष चंद्रकिरण दयानंद गिरी, बबुआ शुक्ला, संतोष चौकसे, मुन्नी बाई जिला पंचायत सदस्य और महर्षि आश्रम मंगेली के आचार्य और प्रमुखों पूर्व सरपंच कमला प्रसाद पटेल की उपस्थिति में कार्यक्रम आरंभ किया गया।
कार्यक्रम में नवनिर्वाचित बरगी सरपंच मंजू चौकसे, चौरई सरपंच मालती पटेल, हरदुली सरपंच विश्वदेवी महतो और सभी उप सरपंच तथा पंचों ने पंचायत समन्वय अधिकारी जगन्नाथ परस्ते की उपस्थिति में पद और गोपनीयता की शपथ लेकर ग्राम विकास में भागीदारी के लिए शपथ ली।
- पूर्व प्रतिनिधियों का भी हुआ स्वागत
इस अवसर पर चौरई के पूर्व सरपंच कमला प्रसाद पटेल और बरगी की वर्तमान सरपंच मंजू चौकसे द्वारा अपनी पंचायत के सभी पूर्व पंच तथा उप सरपंचों का फूल माला, प्रतीक चिन्ह और गमछा पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस और भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनपद और जिला सदस्य की मौजूदगी रही।
एक टिप्पणी भेजें