सोनाली फोगाट को आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह ने दीं थी ड्रग्स : गोवा पुलिस



पणजी। भाजपा की नेता सोनाली फोगाट को मौत से पहले उनके दो सहयोगियों ने एक पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ दिया था। यह दोनों फोगाट ‘हत्याकांड' में आरोपी हैं। गोवा पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 

पुलिस महानिरीक्षक ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि दोनों आरोपी पेय पदार्थ में ‘‘कुछ रासायनिक पदार्थ'' मिलाते देखे जा सकते हैं, जिसे अंजुना के रेस्तरां में हुई पार्टी में फोगाट को पिलाया गया। हिरासत में लिए गए आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह 22 अगस्त को फोगाट के साथ गोवा गए थे। 

बिश्नोई ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस पूछताछ के दौरान उत्तरी गोवा में अंजुना के रेस्तरां में फोगाट को नशीला पदार्थ पिलाने की बात स्वीकार की है। 

गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फॉरेंसिक विशेषज्ञों द्वारा बृहस्पतिवार सुबह फोगाट के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद अंजुना पुलिस ने ‘‘अप्राकृतिक मौत'' के मामले में हत्या का आरोप जोड़ा था और बताया था कि रिपोर्ट में उनके शरीर पर ‘‘गहरी चोट के कई निशान'' होने की बात कही गई है।

Post a Comment

और नया पुराने