जनता महंगाई-बेरोज़गारी से परेशान है और ये लोग सीबीआई-ईडी खेल रहे हैं : केजरीवाल



नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महंगाई और बेरोजगारी समेत विभिन्न मुद्दों पर सोमवार को केंद्र पर निशाना साधा और आश्चर्य जताया कि देश इस तरह कैसे तरक़्की करेगा। केजरीवाल ने कहा कि लोग अपने मुद्दे लेकर कहां जाएं, जब ये लोग सीबीआई (केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो)- ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) खेल रहे हैं और सरकारें गिराने में व्यस्त हैं। 

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘रुपया गिर रहा है, जनता महंगाई से परेशान है, बेरोज़गारी आसमान छू रही है और ये लोग सीबीआई-ईडी खेल रहे हैं, देशभर में जनता की चुनी हुई सरकारें गिराने में व्यस्त हैं, सारा दिन गाली-गलौज करते हैं।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘लोग अपनी तकलीफें किसको बतायें, किसके पास जायें? ऐसे देश कैसे तरक़्की करेगा?'' 

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को घोषणा की थी कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के बीच मुकाबला होगा। सिसोदिया ने कहा था कि लोग केजरीवाल को मोदी के विकल्प के रूप में देख रहे हैं, क्योंकि उन्होंने हमेशा आम आदमी से जुड़े मुद्दों पर बात की है।

Post a Comment

और नया पुराने