बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने जंतर-मंतर जाते किसान नेता राकेश टिकैत को लौटाया

पुलिस हिरासत में अधिकारी से बात करते हुए राकेश टिकैत।

नई दिल्ली। देश में बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत को रविवार को दिल्ली में प्रवेश की कोशिश करने पर गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के अहम चेहरे टिकैत को दोपहर में रोक लिया गया। 

विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने कहा, ‘उन्हें हिरासत में ले लिया गया और मधु विहार थाने ले जाया गया, जहां पुलिस ने उनसे लौट जाने का अनुरोध किया।' 

उन्होंने बताया कि टिकैत ने पुलिस के अनुरोध को स्वीकार कर लिया और ‘उन्हें वापस भेज दिया गया।'

सूत्रों ने बताया कि टिकैत को इसलिए हिरासत में लिया गया, क्योंकि दिल्ली पुलिस राष्ट्रीय राजधानी में ‘अनावश्यक भीड़भाड़' रोकने का प्रयास कर रही है। 

टिकैत ने ट्वीट किया, ‘सरकार के इशारे पर काम कर रही दिल्ली पुलिस किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती। यह गिरफ्तारी एक नयी क्रांति लेकर आएगी। यह संघर्ष अंतिम सांस तक जारी रहेगा। न रुकेंगे, न थकेंगे और न ही झुकेंगे।' 

दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने ट्वीट किया, ‘जंतर-मंतर पर होने जा रहे रोजगार आंदोलन में हिस्सा लेने आ रहे किसान नेता राकेश टिकैत को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया। यह बहुत ही निंदनीय है।'

Post a Comment

और नया पुराने