मण्डला : हाथी-मानव द्वंद के कारण और निराकरण पर दिए सुझाव

जंगली हाथी-मानव द्वंद के नियंत्रण पर कार्यशाला आयोजित 


मण्डला। कान्हा टाइगर रिजर्व के अंतर्गत परिक्षेत्र मोतीनाला बफर के मंगली सभागार में जंगली हाथी-मानव द्वंद के नियंत्रण विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में डब्ल्यूडब्ल्यूफ, द कॉर्बेट फाउंडेशन और मंसूर खान, विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। 

कार्यशाला में फील्ड स्टॉफ एवं ईको विकास समिति अध्यक्ष, सदस्यों को जंगली हाथी-मानव द्वंद के कारण एवं इसके निराकरण हेतु सुझाव बताये गए। 

कार्यशाला में एस.के. सिंह क्षेत्र संचालक कान्हा टाइगर रिजर्व, एन.एस. यादव, संयुक्त संचालक बफर, आर.एस. नेताम, उप संचालक कोर, वन क्षेत्रपाल आकाश जैन, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم