खरगोन। जिले के बड़वाह में दुकान पर तिरंगा लगाने के दौरान करंट लगने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बड़वाह पुलिस थाना इलाके में शनिवार शाम करीब 6:30 बजे हुई।
उन्होंने कहा कि नर्मदा रोड पर व्यवसाई अशोक खंडेलवाल की किराने की दुकान है और दुकान पर तिरंगा लगाने के दौरान करंट लगने से उनके कर्मचारी मोहन बाबू पटेल (45) की मौत हो गई।
मोहन 15 वर्षों से उनकी दुकान में काम कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और विस्तृत जांच जारी है।
एक टिप्पणी भेजें