बरगी नगर : पहली ग्राम सभा में बरगी को निर्मल ग्राम बनाने का संकल्प

कई साल बाद ग्राम सभा का सफल आयोजन, एक हजार से ज्यादा ग्रामीणों की रही भागीदारी 

बरगी नगर l ग्राम पंचायत बरगी की नवनिर्वाचित सरपंच मंजू चौकसे के प्रयासों से इस बार बरगी ग्राम पंचायत में कई साल बाद वार्ड के सभी 20 पंचों की मदद से ग्राम सभा का सफल आयोजन किया गया l ग्राम सभा में जनपद कार्यालय से अधिकारी सरपंच मंजू संतोष चौकसे और ग्राम पंचायत बरगी से नवनिर्वाचित 20 वार्डों के पंच और जनपद सदस्य द्रोपदी नारायण केवट मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में स्थानीय स्तर पर पंचों द्वारा अपने अपने वार्ड में व्याप्त अनियमितताओं के बारे में लिखित रूप से प्रस्ताव डाले गए। जिसमें ग्राम के हर वार्ड में सफाई न होना बताया गया। अधिकतर पंचों ने बताया कि ग्राम के मोहल्लों की अधिकतर नालियां गंदगी से भरी हैं। जिससे गांव में बीमारी ग्राम में बढ़ गई है। इसके बाद सड़क निर्माण, पेयजल समस्या और बरगी बाजार में व्याप्त अनियमितताएं, स्कूल परिसर में अतिक्रमण, बरगी के इंदिरा नगर में मुक्तिधाम की व्यवस्था, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, आधार कार्ड सुधार सहित कई समस्याओं से ग्राम के नागरिक कई वर्षों से परेशान हैं। ऐसी कई मांगों को लेकर ग्राम सभा में लोगों ने अपना-अपना मत रखा। नवनिर्वाचित सरपंच मंजू चौकसे ने सभा स्थल में सभी जनों से लिखित रूप से फॉर्म भरवाए और उन पर विचार करने की बाद कही। ग्राम में सफाई व्यवस्था को लेकर स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु ग्राम के समस्त जनों से स्वच्छता कर के रूप में 50 रुपये प्रति घर लेने की बात कही जिससे बरगी ग्राम एक निर्मल ग्राम बन पाए। हर मोहल्ले, हर वार्ड में प्रतिदिन साफ सफाई की विशेष व्यवस्था कराई जाएगी। जिससे व्याप्त गंदगी से बीमारी को बढ़ावा ना मिले। यह प्रयास ग्राम पंचायत बरगी द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत बरगी के समस्त पंच स्थानीय जनप्रतिनिधि और पूर्व पंच मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

Post a Comment

और नया पुराने