मध्यप्रदेश : अब बीना नदी पर बना नया पुल बारिश में ढहा, कांग्रेस ने कहा - "बीजेपी सरकार, घोटाले हजार"



भोपाल। लगातार हो रही बारिश के बीच धार के बाद अब बेगमगंज में बीना नदी पर बना नवनिर्मित पुल क्षतिग्रत हो गया है। ये पुल रायसेन जिले के बेगमगंज में बीना नदी पर बना था बीते रोज बारिश के बाद पुल ढह गया है।

  • बीना नदी पर बना पुल 3 फीट धंसा 
जानकारी के मुताबिक, रायसेन जिले में तेज बारिश के चलते नदी नाले उफ़ान पर होने से क्षेत्र के कई गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया। रविवार दिन और रातभर लगातार बारिश के कारण बेगमगंज बीना नदी के पास के बना पुल का एक हिस्सा 3 फीट जमीन में धंसकर टूट गया। जिससे यह मार्ग बंद हो जाने से हैदरगढ़ मार्ग का आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया।

  • इस मामले को लेकर फिर कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा
इस संबंध में जिम्मेदारों ने कहा कि, पुल के शुरुआत का हिस्सा धंसा है, इसकी मरम्मत की जाएगी। पुल में किसी तरह की कोई खराबी नहीं आई है। इधर इस मामले को लेकर फिर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सरकार को जमकर घेरा है।

  • कांग्रेस ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश में एक और पुल ढहा, बेगमगंज में बीना नदी पर बना पुल भी पहली ही बारिश में ढह गया। शिवराज जी, भ्रष्टाचार का वर्ल्ड कप खेल रहे हो? “बीजेपी सरकार, घोटाले हज़ार”

Post a Comment

Previous Post Next Post