हरदुली पंचायत बरगी नगर में विकास कार्यों को लगे पंख

सरपंच पंचदेव महतो ने 5 साल में कराए अनेक महत्वपूर्ण विकास कार्य


बरगी नगर l जहां एक और ग्राम पंचायतों में सरपंच द्वारा कराए जाने वाले कार्य पर हमेशा ही उंगलियां उठती रहती हो और लोग ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की नजर से भी देखते हों पर इन्हीं सब बातों से परे हटकर ग्रामीण क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने तथा तन मन और धन लगाकर अपने ग्राम पंचायत वासियों की सेवा करने में तत्पर ग्राम पंचायत हरदुली बरगी नगर के सरपंच पंच देव महतो द्वारा अपने कार्यकाल को अविस्मरणीय बनाते हुए 5 साल में विकास के ऐसे दर्जनों कार्य कराए गए हैं। जिसको लेकर उनकी सराहना तो हो ही रही है साथ ही लोग यह कहते भी नहीं थकते कि पंचदेव जैसा सरपंच अब शायद ही हरदुली पंचायत को दूसरा कोई मिले l

यही कारण है कि इस बार ग्राम पंचायत के चुनाव में सरपंच पंच देव महतो की पत्नी विश्व देवी महतो को ग्रामीणों ने सरपंच की कुर्सी पर बैठा कर विकास कार्यों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया हैl 

कोरोना काल में अपने घर से भेजी मदद 

कोरोना वायरस महामारी के दौर में जहां लोग अपने-अपने घरों में दुबक कर बैठे हुए थे वहीं दूसरी ओर पंचदेव महतो के द्वारा अपने घर से गरीब ग्रामीणों को 2 क्विंटल आटा प्रति 5 किलो के हिसाब से 100 से अधिक परिवारों को उपलब्ध कराया गया।  वहीं आसमान छू रही सब्जियों के दाम के बावजूद लगभग 25 क्विंटल हरी सब्जियां ग्रामीणों के घर-घर पहुंचाएं तथा लगभग 500 लोगों को निशुल्क मास्क का वितरण भी किया। इसके साथ साथ ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा दिलाना, अस्पताल में भर्ती कराना, कोरोना टेस्ट कराना तथा अन्य संसाधनों सामाजिक आर्थिक और अन्य प्रकार की मदद के लिए पंचदेव महतो हमेशा तत्परता दिखाते रहे। 

✳️विकास कार्यों पर एक नजर ग्राम पंचायत हरदुली में लगभग 20 वार्ड आते हैं और इन 20 वार्डों में शासकीय कॉलोनी भी आती हैं। जहां पर किसी भी प्रकार के निर्माण कार्यों को कराए जाने के लिए सिंचाई विभाग से एनओसी प्राप्त करनी होती है बावजूद इसके पंचदेव महतो  द्वारा समूची पंचायत के 20 वार्डो में विभाग से एनओसी लेकर सीसी रोड का जाल बिछा दिया।  

विकास कार्यों पर एक नजर 

  • बस स्टैंड से जैन मंदिर की ओर 160 मीटर सीसी सड़क निर्माण 
  • पंप हाउस से तखत सिंह के घर तक 225 मीटर सीसी सड़क निर्माण
  • तखत सिंह के घर से मुन्ना शर्मा की तक 450 मीटर पूरी नंदीकेश्वर मंदिर कालोनियों में पक्की सड़कें बनाईं। 
  • राशन दुकान से गणेश मंदिर तक 350 मीटर सीसी सड़क निर्माण
  • वीरेंद्र पटेल के घर से नीरज शिवहरे के घर तक 300 मीटर सीसी सड़क निर्माण
  • राम मंदिर से किशोर यादव के घर तक ढाई सौ मीटर सड़क निर्माण
  • हनुमान मंदिर से अरुण यादव की घर तक 150 मीटर सड़क निर्माण 
  • अरुण यादव के घर से पिल्ले  मैडम के घर तक 125 मीटर सड़क निर्माण
  • राकेश पटेल के घर से भगवान दास त्रिपाठी के घर तक 125 सड़क निर्माण 
  • राजाराम टेंट वाले के घर से धनेंद्र कुमार काछी के घर तक 115 मीटर सड़क निर्माण
  • विजय ठाकुर तिराहा बस स्टैंड बरगी नगर से मुख्य मार्ग बरगी बांध सावित्री झारिया की घर तक 300 मीटर सड़क का निर्माण कार्य
  • हनुमान मंदिर लेवर हॉट कॉलोनी में जयसवाल के घर तक 125 मीटर सड़क निर्माण
  • हरी सिद्धि चौराहा से लेबर हाट बाजार तक 120 मीटर सड़क निर्माण
  • खेरमाई भोंगा मोहल्ला से पुनाराम पाठक के घर तक 100 मीटर सड़क निर्माण 
  • खेरमाई मंदिर भोंगा से गणेश यादव के घर तक 125 मीटर सड़क निर्माण
  • सन्मति के घर से सब्जी बाजार के अंदर तेजा के घर तक 100 मीटर सड़क निर्माण
  • नारायण साहू की घर से राजा कुमार के घर तक 100 मीटर सड़क निर्माण
  • विजय पान वाले के घर से पुराना पंचायत भवन तक 100 मीटर सड़क निर्माण
  • हॉट बाजार पंप हाउस से साहू फोटो फ्रेमिंग तक 60 मीटर सड़क निर्माण
  • मानिक चौधरी के घर से नंदीकेश्वर स्कूल तक 60 मीटर सड़क निर्माण
  • नंदू साहू के घर से पानी की टंकी तक 100 मीटर सड़क निर्माण कराया गया
 
20 वार्डों में सीसी रोड निर्माण 

इसके साथ साथ सब्जी बाजार हाट के अंदर टूटे-फूटे प्लेटफार्म चबूतरा निर्माण आकर सब्जी व्यापारियों के बैठने के लिए व्यवस्था दुरुस्त की गई तथा पिछले 25 सालों से सब्जी बाजार में कीचड़ और दलदल से निजात दिलाकर पूरे में सीमेंटीकरण कराया गया। इस तरह से करोड़ों रुपए के पक्के निर्माण ग्राम पंचायत हरदौली में पंचदेव महत्व सरपंच के कार्यकाल में कराए गए हैं। 

घर घर जाकर किए लोगों के कार्य सुनी समस्याएं

पंचदेव महतो द्वारा सहज सुलभ सरपंच और मिलन सारिता का परिचय देते हुए सहज रूप से लोगों के घर-घर जाकर काम किए। अपनी जेब में हमेशा पंचायत की सील और लेटर पैड लेकर घूमते पंचदेव सरपंच को सहज ही देखा जा सकता है। जहां जिसको हस्ताक्षर की आवश्यकता पड़ी। तत्काल उन्हें रास्ते में ही हस्ताक्षर किए।  पंचदेव द्वारा अपने 20 वार्डों की पंचायत में कर्मकार मंडल के लगभग 380 नए कार्ड जारी कराए गए। गरीबी रेखा  बीपीएल की श्रेणी के 250 कार्ड जारी कराए गए।  मुख्यमंत्री संबल योजना के अंतर्गत 1470 हितग्राहियों के पंजीयन कराए गए। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत पंचायत के 210 परिवारों को सहायता दिलाई गई। गरीब मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत विवाह सहायता के 300 परिवारों को लाभान्वित कराया गया। अपनी पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सुलभ कांप्लेक्स का निर्माण बस स्टैंड की बरगी नगर में कराया गया। अंतिम संस्कार के लिए शांति धाम तथा सभा स्थल का निर्माण कार्य कराया गया। बरगी नगर स्थित शासकीय चिकित्सालय में बाउंड्री वॉल तथा नए गेट का निर्माण भी सरपंच पंच देव महतो द्वारा कराया गया है। इसके अलावा ऐसे बहुत सारे छोटे बड़े कार्य हैं, जिनका उल्लेख यहां नहीं किया गया है। कुल मिलाकर विकास कार्यों की झड़ी श्री महतो द्वारा ग्राम पंचायत हरदौली बरगी नगर में लगा दी गई, यह कहा जाए तो ज्यादा  अतिशयोक्ति नहीं होगी।

Post a Comment

أحدث أقدم