इनर व्हील क्लब द्वारा रक्त दान शिविर आयोजित


जबलपुर। रानी दुर्गावती हॉस्पिटल और आईएमए के सहयोग से इनर व्हील क्लब ऑफ जबलपुर जेम्स द्वारा आईएमए बिल्डिंग में रक्त दान शिविर लगाया गया, जिसमें क्लब की तरफ से 70 यूनिट ब्लड दिया गया। क्लब की अध्यक्ष सिमरन सक्सेना द्वारा रक्त दान किया गया। 

इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह, विधायक विनय सक्सेना, पूर्व मंत्री और विधायक अजय विशनोई, पार्षद अमरीश मिश्रा और निर्मल सिंह परिहार चेयरमैन पीपी फोरम रोटरी की उपस्थिति विशेष रही। रक्त दाताओं को हॉस्पिटल द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। 

क्लब अध्यक्ष सिमरन सक्सेना ने तीन नये मेंबरों को क्लब की सदस्यता दी। क्लब की सरंक्षक सोनू भाटिया, आईएसओ मानसी गंगवानी, पूजा दुबे, काजल विश्वकर्मा सचिव, डॉ. सुनील बहल, डॉ. दीपक साहू, डी. के. सक्सेना का बहुत सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post