कृष्ण जन्माष्टमी पर बन रहे हैं शुभ योग, धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय



जबलपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव है। जिसे हिंदू धर्म में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। शास्त्रों के अनुसार, भाद्रपद मास कृष्ण की अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र में उनका जन्म हुआ था। इसलिए हर साल भादो मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर उनका जन्मदिन मनाया जाता है। इस दिन बाल गोपाल (भगवान श्रीकृष्ण का बाल रूप) की पूजा की जाती है। विष्णु पुराण के अनुसार, भगवान विष्णु का आठवां अवतार श्रीकृष्ण थे। इस वर्ष जन्माष्टमी पर 18 और 19 अगस्त को मनाया जाएगा और इस बार इस अवसर पर विशेष योग बनने का कारण भक्तों के लिए जन्मोत्सव का महत्व और भी बढ़ जाएगा। 

  • इस साल जन्माष्टमी पर बन रहा है शुभ संयोग
जन्माष्टमी पर इस साल वृद्धि और ध्रुव योग का संयोग बन रहा है, जो इस दिन के महत्व में वृद्धि करेगा। वृद्धि योग 17 अगस्त 2022 रात 08.56 से शुरु होगा और 18 अगस्त रात 08.41 पर समाप्त हो जाएगा। मान्यता है कि वृद्घि योग में कान्हा जी की पूजा से घर में समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है। वहीं ध्रुव योग की शुरुआत 18 अगस्त 2022 रात 08.41 से होगी और इसका समापन 19 अगस्त राज 08.59 पर होगा।  इन शुभ योग में राधा-कृष्ण की पूजा से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होगी। 

  • जन्माष्टमी पर करें धन प्राप्ति के उपाय
मान्यता के अनुसार, जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को पूजा में एक पान का पत्ता अर्पित करना चाहिए। इसके बाद इस पत्ते पर रोली से श्री यंत्र लिखें और तिजोरी या फिर धन के स्थान पर रखना चाहिए। कहते हैं इससे कभी दरिद्रता नहीं आती। धन में बढ़ोतरी होती है।

  • जन्माष्टमी पर करें संतान प्राप्ति के उपाय 
कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप की आराधना करने से संतान प्राप्ति का आशीर्वाद मिलने की मान्यता है। इस दिन घर पर गाय या बछड़े की मूर्ति लेकर आएं। इसके बाद कान्हा के साथ इनकी भी विधिवत पूजा करें। मान्यता है कि इससे संतान सुख प्राप्त होता है। साथ ही संतान पक्ष की परेशानियां दूर होती है।

  • जन्माष्टमी पर करें पदोन्नति के उपाय 
ऐसी मान्यता है कि जो कोई भक्त जन्माष्टमी के दिन सच्चे मन से बाल गोपाल की आराधना करता है उसकी समस्त प्रकार की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। जो कोई नौकरी में तरक्की पाना चाहता है उसे इस दिन 7 कन्याओं को खीर या सफेद मिठाएं बांटना चाहिए। ये उपाय जन्माष्टमी के बाद लगातार पांच शुक्रवार तक करना चाहिए।

  • जन्माष्टमी पर सुख-समृद्धि के उपाय 
जन्माष्टमी पर केसर या चंदन में गुलाब जल मिलाकर तिलक लगाएं। साथ ही गोपी चंदन से कृष्ण का श्रृंगार करें। ऐसी मान्यता है इससे घर में सुख-समृद्घि आती है। मां लक्ष्मी की कृपा से धन की कमी नहीं होती है।

Post a Comment

أحدث أقدم