15 अगस्त पर सच्चा प्रयास संस्था बरगी नगर ने किया लोगों से किया बाल अधिकारों के लिए आह्वान
बरगी नगर l आजादी की 75 वीं वर्षगांठ 15 अगस्त के अवसर पर सच्चा प्रयास संस्था बरगी नगर द्वारा संस्था में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक निदेशक परवेज खान, समाजसेविका सावित्री झारिया और पूर्व सरपंच स्नेह लता गोस्वामी की उपस्थिति में झंडा वंदन कार्यक्रम किया गया।
इस अवसर पर संस्था की पुष्पा पटेल द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। संस्था की ओर से बोलते हुए संस्था के निर्देशक परवेज खान द्वारा लोगों से यह आह्वान किया गया कि वे बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा पोषण और कुपोषण पर विशेष ध्यान देकर ग्राम पंचायतों में बच्चों के मुद्दों को शामिल करें तथा प्रस्तावित करें और बाल अधिकारों के लिए अपने गांव तथा क्षेत्र में एक सकारात्मक माहौल बनाएं। जिससे बच्चों को स्वस्थ समाज मिल सके देश में बच्चों के साथ बढ़ती हिंसा और लैंगिक हमलों की वजह से बच्चों का भविष्य तथा अस्तित्व कहीं ना कहीं संकट में आ गया है जिसके लिए हम सबको मिलजुल कर प्रयास करने होंगे तभी हमें सच्ची आजादी का एहसास होगा
- 5 बच्चों को किया पुरस्कृत
शासकीय प्राथमिक शाला मनकेडी के बच्चों को इस वर्ष भी सच्चा प्रयास संस्था द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया शाला के प्रभारी वीरेंद्र सिंह राजपूत के अनुसार इन बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया बच्चों में क्रमशः राधिका गोंड ,बृजेश गौड़, दुर्गेश धर्मक, सिद्धार्थ सोनी, सागर गोंड तथा सरस्वती भूमिया को पुरस्कार देकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष रजिया मंसूरी, उपाध्यक्ष अनिल रैकवार, रानू यादव, पार्वती झारिया, अमित परवारी, सत्येंद्र झारिया, रोशनी सैनी, लखन बंशकार, सुशील सरकार, लता कुशवाहा और राजा चक्रवर्ती की उपस्थिति रही।
इनका कहना है
जिस तरह से घर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। उसी तरह से हर गांव, घर, गली मोहल्ले और पंचायत क्षेत्र में बच्चों के मुद्दों तथा बच्चों की बात होनी चाहिए। जिससे बच्चों को समाज में एक सकारात्मक माहौल दिया जा सके।
- परवेज खान, संस्थापक/निदेशक, सच्चा प्रयास एक अभियान समिति, बरगी नगर
Post a Comment