भोपाल। लंपी वायरस मुख्य रूप से पशुओं में होने वाली एक बीमारी है इन दिनों भारत देश में यह वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है, पंजाब और राजस्थान राज्य में मचे हड़कंप के बाद अब इस वायरस ने मप्र में टेंशन बढ़ा दी है, इस खतरनाक वायरस ने मध्यप्रदेश को भी चपेट में ले लिया है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के बहुत से किसान राजस्थान, पंजाब और हरियाणा से पशुओं कि खरीद करते हैं।
- मध्यप्रदेश में लंपी वायरस की दहशत
एमपी के रतलाम में पशुओं में लंपी वायरस फैलने की शुरुआत हो गई है, ग्रामीण क्षेत्रों में गायों में इसके लक्षण देखे गए है। मिली जानकारी के मुताबिक, सेमलिया और बरबोदना के आसपास के गांवों में एक दर्जन से ज्यादा गायों में इसके लक्षण मिले हैं। गायों के शरीर में छोटी-छोटी गठानें होकर घाव बन गए हैं।
- पशु चिकित्सा विभाग ने जारी की एडवाइजरी
बता दें, सेमलिया और बरबोदना सहित कुछ गांव से वायरल बीमारी का मामला संज्ञान में आने के बाद पशु चिकित्सा विभाग हाई अलर्ट पर है पशु चिकित्सा विभाग ने एडवाइजरी जारी की है, वही लंपी वायरस के लक्षण वाले पशुओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे जाएंगे। इधर उच्च शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों का कहना- ''राजस्थान से मवेशियों को लाने ले जाने पर रोक लगाई जाएगी, साथ ही जिन क्षेत्रों में लंबी वायरस फैल रहा है वहां सैंपलिंग कर पशुपालकों को समझाइश दी जाएगी''
- क्या है लंपी वायरस
लंपी वायरस पशुओं में होने वाली एक वायरल बीमारी है, जिसका वायरस खून चूसने वाले कीड़ों की मदद से एक पशु से दूसरे पशु तक पहुंचता है। इस बीमारी के लक्षण में पशु के शरीर पर छोटी-छोटी गठाने बन जाती हैं, जो छोटे-छोटे घावों में बदल जाती है। पशु के शरीर पर जख्म नजर आने लगते हैं, इस दौरान पशु खाना भी कम कर देता है, उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है।
एक टिप्पणी भेजें