आदिवासी समाज की महिला का राष्ट्रपति बनना समाज के लिए सम्मान की बात

कनेरागौड़ में आदिवासी सम्मेलन का आयोजन

खुरई/सागर। विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा सिद्ध क्षेत्र कनेरागौड़ में आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने क्रांतिकारी वीर योद्धा बिरसा मुंडा की तस्वीर पर तिलक लगाकर उनको नमन किया।

मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि आदिवासी समाज के सम्मान में राष्ट्रपति पद के लिए श्रीमती द्रोपदी मुर्मू का चयन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया था। आदिवासी समाज के लिए यह बहुत सम्मान की बात है कि समाज कल्याण के लिए आदिवासी समाज की महिला श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह हमने मालथौन में 100 सीटर बाबू जगजीवनराम बालिका छात्रावास का शुभारंभ किया था। उस छात्रावास में जनजातीय वर्ग की छात्राओं के रहने की इतनी बेहतर व्यवस्थाएं हैं, जितनी हमारे घरों में भी नहीं होतीं। 

मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने कहा कि, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह से चर्चा कर कनेरागौड़ के सिद्ध क्षेत्र परिसर में सामुदायिक भवन, नलकूप खनन, डामर रोड से मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कराने का आश्वासन दिया। भाजपा आदिवासी समाज को देश में आगे बढ़ाने का काम कर रही है। 

मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने सिद्धधाम स्थित सभी मंदिर के दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया और पवित्र कुण्ड का जल ग्रहण कर धर्मलाभ लिया। इस अवसर पर भाजपा  सहित आदिवासी समाज के गणमान्य नागरिक, भाजपा नेता, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे

Post a Comment

और नया पुराने