नई दिल्ली। एक शख्स ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए एक खास तरीका अपनाया। दरअसल शख्स ने अपनी शादी के कार्ड को किसी दवाई के पत्ते के पिछले भाग की तरह डिजाइन किया। पहली नजर में देखने पर हर किसी को यह वेडिंग कार्ड सिर्फ दवाई का स्ट्रिप नजर आता है। अगर इसे गौर से देखा जाए तो ही यह समझ में आएगा की यह दवाई का पत्ता नहीं बल्कि शादी का कार्ड है।
दवाई के पत्ते की तरह दिखने वाले शादी के कार्ड में शख्स ने अपना और अपनी होने वाली पत्नी का नाम लिखवाया। इसके साथ ही उसने इसमें शादी की तारीख, खाने का समय और कई दूसरे इवेंट की जानकारी भी दी। शख्स ने शादी के कार्ड को एक टैबलेट शीट के रूप में बनवाया है।
यह अनोखा वेडिंग कार्ड इस समय तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। कार्ड के ऊपर और नीचे लिखा है। एज़िलारासन वेड्स वसंतकुमारी। कार्ड में शादी की तारीख 5 सितंबर लिखी हुई है। इसके साथ ही शख्स ने सभी दोस्तों और रिश्तेदारों से शादी में आने की अपील भी की है।
कार्ड पर लोग अपनी अपनी तरह से प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अधिकांश लोगों ने इस क्रिएटिविटी के लिए शख्स की प्रशंसा की है। एक यूजर ने लिखा की कोई इसे दवा समझ के खा मत लेना, यह दवाई का पत्ता नहीं बल्कि कार्ड है। वहीं एक शख्स ने लिखा कि इसे देखकर ही मेहमानों का दिमाग चकरा जाएगा।
कार्ड में लिखी जानकारी के अनुसार यह कार्ड तमिलनाडु का है और कार्ड बनवाने वाला शख्स फार्मेसी से जुड़ा है। उसे इस तरह का कार्ड बनवाने का आइडिया अपने प्रोफेशन से मिला।
एक टिप्पणी भेजें