सीबीआई-ईडी के छापे आप सरकार को गिराने के प्रयास थे, लेकिन 'ऑपरेशन कमल' विफल रहा', केजरीवाल का बड़ा आरोप



नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ताजा दावे के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि इसका मतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे उनकी सरकार को गिराने का प्रयास थे लेकिन दिल्ली में "ऑपरेशन कमल’’ विफल साबित हुआ। 

वहीं गुजरात के एक कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, उन्होंने मेरे स्वास्थ्य मंत्री (सत्येंद्र जैन) को झूठे मामले में गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले 2 महीने से जेल में है। 

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा, अगर वह भ्रष्ट होते तो मैं उन्हें स्वयं निकाल देता लेकिन वह नहीं है। केजरीवाल ने आगे कहा कि अब वे (केंद्र) मनीष सिसोदिया को जेल भेजना चाहते हैं। उन्होंने कहा वे दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के अच्छे कार्यों को रोकने के लिए ऐसा कर रहे हैं।

इससे पहले सिसोदिया ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) तोड़ने पर मुख्यमंत्री का पद देने की पेशकश की थी। 

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘मेरे पास भाजपा का संदेश आया है - ‘आप’ छोड़ कर भाजपा में आ जाओ, आपके खिलाफ सीबीआई और ईडी के सारे मामले बंद करवा देंगे।’’ 

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भाजपा को मेरा जवाब है - मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं और राजपूत हूं। सिर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों, षडयंत्रकारियों के सामने नहीं झुकूंगा। मेरे खिलाफ सारे मामले झूठे हैं। जो करना है कर लो।’’ 

सिसोदिया के ट्वीट के जवाब में केजरीवाल ने कहा, ‘‘इसका मतलब सीबीआई-ईडी छापे का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये छापे केवल दिल्ली में “आप” की सरकार गिराने के लिए मारे गए।’’ इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, "ऑपरेशन लोटस (कमल) दिल्ली में विफल रहा।"

Post a Comment

और नया पुराने