समाज में अपराधीकरण और न्याय व्यवस्था के लिए ईमानदारी से कार्य करें : कपिलदेव मिश्रा

सरदार पटेल विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित 


जबलपुर। सरदार सरदार पटेल विधि महाविद्यालय, कुण्डम रोड, पिपरिया, खम्हरिया जबलपुर द्वारा महाविद्यालय से प्रथम बैच के 6 सेमेस्टर के पास होने के अवसर पर आयोजित विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और पाटन विधायक अजय विश्वनोई और विशिष्ट अतिथि रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलपति कपिलदेव मिश्रा व जिला अधिवक्ता संघ के सचिव राजेश तिवारी, भोपाल विश्वविद्यालय से पधारे कुल सचिव अल्केश चतुर्वेदी आदि ने मंच पर उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं में ऊर्जा का संचार किया। 

इस अवसर पर विधायक अजय विश्वनोई ने छात्र-छात्राओं को अपने संबोधन में बतलाया कि विधि क्षेत्र एक बहुत एक अवसर वाला क्षेत्र है, सारा आसमान खुला है। जमीन पर बहुत भीड़-भाड़ है। बस छात्र-छात्राओं का अवसर का लाभ उठाने की जरूरत है। लाभ उठाने के लिए कड़ी मेहनत लगन से पढ़ाई एवं लक्ष्य निर्धारण महत्वपूर्ण है। विधि क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र हैं जहां छात्र-छात्राओं को किताब से सारे जीवन भर जाता रखना पड़ता है, विधि का छात्र जीवन-भर विद्यार्थी रहता है। 

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि कपिलदेव मिश्रा ने अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए समाज में अपराधीकरण एवं न्याय व्यवस्था के लिए ईमानदारी से कार्य करने को कहा।

इस अवसर पर संस्था के ओम तिवारी, डॉ. प्रियंका दुबे, युवांक खरे, शोभा मिश्रा, रंजीता, प्रशांत रजक, मोनिका कुशवाहा, रितु रजक आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा। 

कार्यक्रम के समापन पर छात्र-छात्राओं रंगारंग कार्यक्रम की अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां एवं डांस प्रोग्राम किया गया। उसके उपरांत छात्र-छात्राओं संचालक और अध्यापकों का सम्मान किया। 

संस्था के डायरेक्टर इंजीनियर प्रभात दुबे ने छात्र-छात्राओं को विधि क्षेत्र में डिग्री लेकर जाने के अवसर पर शुभकामनाएं के साथ-साथ समाज से अपराधिकरण एवं अपराधियों के संरक्षण एवं समाज से अपराध खत्म करने के लिए इमान्दारी से न्याय दिलाने हेतु छात्र-छात्राओं से कहा एवं छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी।

Post a Comment

أحدث أقدم