सावन में अच्छी बारिश के लिए ईश्वर से प्रार्थना



जबलपुर। श्री दिगंबर जैन महिला समिति जबलपुर संभाग द्वारा सावन की फुहार के साथ सखी सहेली कार्यक्रम का आयोजन अरिहंत पैलेस में किया गया। जिसमें महिलाओं ने सावन के गीत गाकर सभी को बधाई दी। सावन की हाउजी गेम का आनंद लिया और एक दूसरे को तुलसी के पौधे गिफ्ट किए। साथ झूले का आनंद लिया कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रीति पाली ने की।  सावन के गेम रेखा चौधरी और नीलमणि नायक द्वारा खिलाए गए। सखी सहेली गेम में बहनें जोड़ी बनाकर आईं। समिति ने ईश्वर से प्रार्थना की कि इस वर्ष अच्छी बारिश हो और जीवन में खुशहाली छाए। हरी साड़ी पहनकर हरियाली महोत्सव मनाया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष प्रीति पाली, शर्मिला, रितु मोदी, अनुपमा, स्वीटी, रचना,  सुनीता, प्रिया, प्रीति, मिली, मनीषा बड़कुल, मंजू सिंघई आदि का सहयोग रहा ।

Post a Comment

और नया पुराने