बच्चों को मिले सुरक्षित और सकारात्मक माहौल

ग्राम पंचायत मनकेड़ी में विधिक साक्षरता शिविर में बाल अधिकारों के लिए ग्रामीणों को किया जागरूक 

बरगी नगर l मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के सचिव उमाशंकर अग्रवाल और जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी के मार्गदर्शन में बरगी नगर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला मनकेड़ी में 15 अगस्त के अवसर पर एक दिवसीय जन जागरूकता साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के संयोजक पैरा लीगल वालंटियर परवेज खान और उनकी संस्था सच्चा प्रयास एक अभियान समिति द्वारा विद्यालय में बाल अधिकारों की जानकारी के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया। 

  • भय तथा हिंसा मुक्त माहौल बनाने के लिए पहल 

शिविर में बच्चों को बाल अधिकारों के प्रति विशेष जानकारी उपलब्ध कराई गई। बच्चों को बताया गया कि बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित नहीं किया जाना चाहिए बच्चों को सुरक्षित माहौल देना, बच्चों को अच्छा स्वास्थ्य देना, बच्चों को कुपोषण मुक्ति के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए, बच्चों को भय तथा हिंसा मुक्त माहौल उपलब्ध कराया जाना चाहिए। इन सभी के लिए हमें अपने ग्राम की ग्राम सभा में प्रस्ताव पारित कर बच्चों के लिए सकारात्मक माहौल बनाने के लिए पहल करनी चाहिए। 

  • ये रहे उपस्थित 
इस अवसर पर प्राथमिक शाला के प्रभारी वीरेंद्र सिंह राजपूत, पीएलवी परवेज खान, अनिल रैकवार, रोशनी सैनी, रजिया मंसूरी, रानू यादव, सत्येंद्र झारिया, अमित, प्रभारी लखन बंशकार और अन्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। 

Post a Comment

أحدث أقدم