बरगी ग्राम पंचायत को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना ही मेरा सपना : मंजू चौकसे



बरगी नगर l सुंदर और व्यवस्थित ग्राम ग्राम पंचायत के बच्चों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छ वातावरण, अच्छी सड़कें, 24 घंटे बिजली और 24 घंटे शुद्ध पेयजल, ग्राम स्तर पर ही शहर जैसी चिकित्सा व्यवस्था, पक्का मकान इन्हीं सारे विकास के सपने को संजोए हुए बरगी ग्राम पंचायत की शिक्षित मिलनसार और कर्मठ महिला मंजू चौकसे ने इस बार बरगी के सरपंच की बागडोर अपने हाथों में थामी है।  और मन ही मन यह यह सपना संजोया है कि वह अपने ग्राम पंचायत को बहुत ही प्रगतिशील तथा विकसित पंचायतों की श्रेणी में लाकर जबलपुर जनपद की लगभग 88 ग्राम पंचायतों में सबसे आगे देखना चाहती हैं। 

उनका कहना है कि वे अपने कार्यकाल में ऐसे बहुत सारे कार्य करना चाहती हैं जो आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण बने और ग्राम की गरीब जनता को वर्षों तक इसका लाभ मिलता रहे l

  • ग्राम सभा को करेंगे सशक्त
पहली ग्राम सभा में 200 से अधिक लोग पहुंचे। जानकारी के मुताबिक मंजू चौकसे के कार्यकाल की पहली ग्राम सभा में 200 से भी अधिक लोगों ने पहुंचकर ग्राम सभा को सफल बनाया हैl आम जनता का कहना है कि मंजू चौकसे के सरपंच बनने से उन लोगों की भी उम्म्मीदेँ बढ़ गई है कि यह पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त तो बनाएंगे ही साथ में विकास के नए सोपान भी तय करेंगे। 

  • समस्याओं पर काम करना शुरू
श्रीमती मंजू चौकसे ने बताया कि उनके सरपंच की शपथ लेने के बाद लगभग ग्राम की 40 समस्याएं उनके पास तक पहुंची हैं और उन्होंने इस पर काम करना भी शुरू कर दिया है। उन्होंने अपनी ग्राम पंचायत में बहुत ही सहज और सरलता से समझ में आने वाले ग्रामीणों के लिए सूचना बोर्ड बनवाए हैं। जिससे हितग्राही यह आसानी से समझ सके कि वह कौन सी योजना के लिए पात्र है और उसका लाभ वह कैसे प्राप्त कर सकता है। सभी संबंधित योजनाओं के फार्म भी ग्राम पंचायत पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। 

श्रीमती मंजू चौकसे द्वारा अभी हाल ही में संपूर्ण ग्राम पंचायत की नालियों की साफ-सफाई तथा स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया गया है। पूरी पंचायत को साफ स्वच्छ बनाना लोग कचरा दान का उपयोग करें।  पॉलिथीन का उपयोग ना करें। घर पर ही टॉयलेट बनाकर उसका इस्तेमाल करें। खुले में शौच रोका जाए एक कदम स्वच्छता की उनकी पहली प्राथमिकता है। 

  • वृद्धा आश्रम बनाना 
श्रीमती मंजू चौकसे का कहना है कि ग्राम पंचायत में उनके द्वारा एक वृद्ध आश्रम स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र के सभी बुजुर्गों को यहां पर आश्रय दिया जा सके।  

  • गरीब बच्चों के लिए विशेष अभियान
मंजू चौक से का कहना है कि क्षेत्र के गरीब बच्चे गरीबी रेखा कार्ड के अभाव में अच्छी शिक्षा से वंचित हो रहे हैं और गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में दाखिला नहीं मिल रहा है। वह ऐसे गरीब परिवारों को चिन्हित करेंगे। जिससे उनके गरीबी रेखा के कार्ड जारी कराए जा सकें और गरीब बच्चे भी अच्छी शिक्षा लेकर प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर सकें। हर साल उत्कृष्ट विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने की योजना भी ग्राम पंचायत बना रही है। 

  • सुंदर सरोवर और कुंड निर्माण 
ग्राम पंचायत बरगी के बसंत नगर में एक तालाब का निर्माण भी उनके कार्यकाल में करने की योजना है। जिससे ग्रामीण ग्रामीण निस्तारी सुविधाएं भी ले सकें। मवेशी पानी पी सकें। इसके साथ ही जवारा विसर्जन तथा धार्मिक कार्यों के लिए एक कुंड का निर्माण भी ग्राम पंचायत स्तर पर कराए जाने का प्रयास किया जाएगा।  

  • सब्जी बाजार को बनाएंगे बेहतर 

ग्राम के सब्जी बाजार को सर्व सुविधा युक्त बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा। पूरी पंचायत क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट तथा पेयजल की समस्या पर मुख्य फोकस, पूरी पंचायत क्षेत्र में बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिए बंदरों को वन विभाग की मदद से पकड़वाना, यहां पर बरसात के समय बसंत नगर में मिलने वाले सभी नालों का गहरीकरण, नालों में स्टॉप डेम निर्माण तथा पंचायत क्षेत्र में बने हुए सभी पुलों पुलिया के नीचे भरने वाले पानी की समुचित निकासी जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण काम भी किए जाने हैं। 

Post a Comment

और नया पुराने