मैहर और कटनी स्टेशन की स्वच्छता पर मिला दस हजार रुपए का इनाम

रेल यात्री सेवा समिति का ने की सराहना, समिति आज करेगी जबलपुर स्टेशन का निरीक्षण

जबलपुर। दिल्ली से आई रेलवे बोर्ड की रेल यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष और सदस्यों ने मंडल के मैहर और कटनी स्टेशन की स्वच्छता की सराहना करते हुए स्टेशनों के स्टाफ को दस हजार रुपए के इनाम की घोषणा की।

जबलपुर स्टेशन पर समिति के आगमन पर समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र रतन और सदस्यों यतींद्र सिंह, रामकिशन, गंगाधर तालुपुले का स्वागत अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता और सीनियर डीसीएम श्री विश्व रंजन ने  किया।

जबलपुर से सेवा समिति के सदस्य से मैहर स्टेशन पहुंचे। मैहर में समिति हमें द्वारा यात्रियों की सुरक्षा कैटरिंग साउंड सिस्टम मॉडिफिकेशन स्वच्छता का जायजा लिया। स्टेशन की स्वच्छता से प्रसन्न होकर उन्होंने मैहर  स्टेशन को 10 हजार रुपए के ईनाम की घोषणा भी की। 

इस अवसर पर क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य संजय राय मयंक नगर पालिका के अध्यक्ष सुधीर सोनी और रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य बलराम देवासी भी उपस्थित रहे। 

इसी तरह कटनी में रेल यात्री सेवा समिति ने विधायक संदीप जायसवाल सतना भाजपा जिला अध्यक्ष राम रतन पायल के साथ स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन स्वच्छता और यात्रियों की सुविधा की प्रशंसा करते हुए कटनी स्टेशन के लिए भी  दस हजार के इनाम की घोषणा की।

जबलपुर मंडल में तीन दिनी प्रवास पर आई रेलवे द्वारा गठित यह सेवा समिति आज बुधवार 24 अगस्त को प्रातः 9:30 बजे से मदन महल स्टेशन का और 11 बजे से जबलपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया जाएगा।

रेल यात्री सेवा समिति के इस निरीक्षण के दौरान मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, देवेश सोनी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज दुबे आदि भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم