बिहार का 'ठग्गू बाबा' बनारस में झाड़-फूंक से कर रहा था रोगों का इलाज, पुलिस के केस दर्ज करते ही हुआ फरार

ढोंगी बाबा मुकेश नोनिया |

वाराणसी। बिहार से बनारस में आकर ढोंगी बाबा दावा करता था कि वो झाड़-फूंक के जरिये कैंसर, दिव्यांगता, बहरापन और कथिततौर पर भूत-प्रेत के मामले में लोगों को राहत दे सकता है लेकिन वाराणसी पुलिस ने जैसे ही उस ढोंग के नाम केस दर्ज किया, वो अपना बोरिया-बिस्तर समेटकर नौ दो ग्यारह हो गया है। अब वाराणसी की रामनगर पुलिस इस कथित ठग बाबा की बेहद सरगर्मी से तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक साधु का चोला पहने इस ठग ने कई लोगों अपने भगवा आवरण से ठगने का काम किया है। रामनगर थाने के सूजाबाद चौकी इंचार्ज मोहम्मद सुफियान ने बाकायदा खुद तहरीर देकर इस ठग के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इस मामले में चौकी इंचार्ज मोहम्मद सुफियान ने बताया कि कथित तौर पर बिहार का रहने वाला ठग बाबा अपने कुछ सहयोगियों के साथ बीते कई दिनों से पड़ाव के डोमरी गांव में गंगा किनारे लाल बाबा मंदिर में अपना डेरा जमाये हुए था। डोमरी गांव के कुछ संभ्रात नागरिकों से पुलिस को सूचना मिली कि एक बाबा इलाज और झाड़-फूंक के नाम पर लोगों को ठग रहा है।

इस सूचना के बाद सूजाबाद चौकी इंचार्ज मोहम्मद सुफियान खुद डोमरी गांव पहुंचे और उन्होंने फर्जी बाबा को चेतावनी देते हुए समझाया की गंभीर बीमारियों की ठीक करने के नाम पर लोगों के बीच अफवाह न फैलाएं लेकिन जब बाबा का आचरण नहीं सुधरा और वो पुराने तरीके से लोगों को ठगता रहा तो अंत में खुद चौकी इंचार्ज ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी सूचना मिलते ही फर्जी बाबा और उसके सहयोगी फौरन डोमरी गांव से भाग खड़े हुए। वाराणसी पुलिस फर्जी बाबा की तलाश में जुट गयी है।

बाबा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें बनाई गई, जिसमें से एक टीम को बिहार के कैमूर जिले के लिए रवाना किया गया है, क्योंकि ये ठग मूलरूप से कैमूर का ही रहने वाला है। सूजाबाद चौकी प्रभारी मोहम्मद सुफियान ने बताया कि आरोपी बाबा बिहार के कैमूर के सिकंदरपुर के रहने वाला है और उसका असली नाम मुकेश नोनिया है। 

मुकेश नोनिया ऊर्फ ठग बाबा का दावा है कि वह कई बीमारियों को अपने मन्त्र से ठीक कर सकता है। ठग मुकेश नोनिया लोगों को बाकायदा सम्बोधित करते हुए बताता था कि वो कैंसर जैसी असाध्य बीमारी का इलाज भी अपने झाड़-फूंक और टोने-टोटके से कर सकता है। इतना ही नहीं वो इस बात का भी दावा किया करता था कि गूंगेपन, बहरेपन, विकलांगता और भूत-प्रेत से पीड़ित लोगों को ठीक करने के लिए उसके पास दिव्य मंत्र है।

हालांकि जब पुलिस ने मुकेश नोनिया ऊर्फ ठग बाबा के खिलाफ जैसे ही केस दायर किया, वो अपने सारे झूठे दावों को ठगी की पोटली में बांधकर मौके से फरार हो गया। इस संबंध में सूजाबाद के चौकी इंचार्ज मोहम्मद सूफियान ने कहा कि फर्जी ठग को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं और वो जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।

चौकी इंचार्ज मोहम्मद सूफियान ने कहा कि मुकेश नोनिया यानी की ठग बाबा के कारण उनके क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी या गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों की जान पर बन सकती थी। इसलिए उन्होंने ठग बाबा के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए रामनगर थाने में तहरीर दी। इस संबंध में रामनगर थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय ने कहा कि पुलिस चौकी इंचार्ज की तहरीर पर तथाकथित फर्जी बाबा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और अब उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم