सलमान रुश्दी पर हुआ हमला, गर्दन पर चाकू से किया गया वार



न्यूयॉर्क। अमेरिकी शहर न्यूयॉर्क में मशहूर लेखर सलमान रुश्दी पर जानलेवाल हमला हुआ है। शुक्रवार को प्रख्यात लेखक पर उस समय हमला हुआ जब वे स्टेज पर भाषण दे रहे थे। न्यूयॉर्क पुलिस के मुताबिक एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा आज (शुक्रवार) सुबह 11 बजे (स्थानीय समयानुसार) सलमान रुश्दी और एक साक्षात्कारकर्ता पर चौटाउक्का  संस्थान में हमला किया गया। हमलावर ने रुश्दी की गर्दन पर चाकू से वार किया गया था और उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया।

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के एक संवाददाता के मुताबिक पश्चिमी न्यूयॉर्क के चौटाउक्का संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान सलमान रुश्दी अपना व्याख्यान शुरू ही करने वाले थे कि तभी एक शख्स मंच पर चढ़ा और रुश्दी पर चाकू से हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लेखक जमीन पर गिर गए।

सलमान रुश्दी की हालत का अभी पता नहीं चला है। साक्षात्कारकर्ता को सिर में मामूली चोट आई। हमला करने वाले शख्स को नियंत्रित कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। रुश्दी की विवादित पुस्तक ‘‘द सैटेनिक वर्सेज’’ ईरान में 1988 से प्रतिबंधित है। कई मुसलमानों का मानना है कि रुश्दी ने इस पुस्तक के जरिए ईशनिंदा की है। 

इसे लेकर ईरान के तत्कालीन सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खमनेई ने रुश्दी को मौत की सजा दिए जाने का फतवा जारी किया था। रुश्दी की हत्या करने वाले को 30 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक का इनाम देने की भी पेशकश की गई। 

उनके खिलाफ कई इस्लामिक नेताओं ने फतवा जारी किया हुआ है। ईरान की सरकार लंबे समय से खमनेई के फरमान से दूरी बनाए हुए है, लेकिन लोगों में रुश्दी विरोधी भावना बनी हुई है।

Post a Comment

और नया पुराने