मध्यप्रदेश : पन्ना में श्रमिकों को 2 दिनों में मिले 15 हीरे, कुल वजन 35.86 कैरेट!

प्रतीकात्मक चित्र


पन्ना। मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड में पन्ना की उथली खदानों से पिछले दो दिनों में श्रमिकों ने 15 हीरे निकाले हैं। जिनका कुल वजन 35.86 कैरेट है और इनकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए होगी। खनन विभाग के निरीक्षक अनुपम सिंह ने कहा कि श्रमिक प्रकाश मजूमदार को बुधवार को जरुआ पार खदान में 3.64 कैरेट का हीरा मिला। 

इसी प्रकार, कृष्णा कल्याणपुर पाटी की खदानों से कल्लू सोनकर को 6.81 कैरेट तथा राजेश जैन को 2.28 कैरेट, राहुल अग्रवाल को 4.32 कैरेट का और राजाबाई रायकवार ने 1.77 कैरेट का हीरा निकाला। कृष्ण कल्याणपुर पाटी की उथली खदानों से बृहस्पतिवार को अलग-अलग वजन के 10 हीरे निकाले गए। दुकमान अहिरवार सबसे भाग्यशाली खनिक बन गए क्योंकि उन्हें 2.46 कैरेट वजन के छह हीरे मिले। अशोक खरे ने 6.37 कैरेट के दो हीरे निकाले, जबकि जगन जड़िया को 4.74 कैरेट का और लखन केवट को 3.47 कैरेट का हीरा मिला। इन हीरों को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है और 18 अक्तूबर से इनकी नीलामी की जाएगी। 

अधिकारी ने कहा कि कच्चे हीरे की नीलामी की जाएगी और सरकारी रॉयल्टी और करों की कटौती के बाद प्राप्त राशि उन लोगों को दी जाएगी जिन्हें ये हीरे मिले हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم