नेताजी सुभाष सेंट्रल जेल में 400 बंदियों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां दीं गईं

क्राइस्ट चर्च स्कूल एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 


जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस सेंट्रल जेल जबलपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन क्राइस्ट चर्च स्कूल एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा किया गया। शिविर में आंख, नाक, कान, गला, हड्डी और सर्दी-खांसी के 400 बंदियों की जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाइयां दीं गईं। 

इस शिविर में डॉ. वाई सी चाऊ के मार्गदर्शन में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर, जेलर मदान कमलेश, डिप्टी जेलर श्रीमती रुपाली मिश्रा और राकेश मोहन उपाध्याय के सहयोग से संपन्न हुआ। शिविर में डॉ. एके सक्सेना, डॉ. सी एस योगी, डॉ. शब्बीर हुसैन, डॉ. प्रार्थना पटेल, डॉ. अजय सेठ, डॉ. अखिल श्रीवास्तव, डॉ. अचिन वर्मा, डॉ. कपिल जैन, डॉ. शेफाली विश्वकर्मा, डॉ. अनिमेष विश्वकर्मा, डॉ. प्रथमेश राय आदि ने मरीजों की जाँच करके दवाएं दीं। 


क्राइस्ट चर्च स्कूल एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष यतिन पटेल, सचिव रोहित खन्ना, सुनील पिनयानी, प्रदीप नायडू, अतुल शाह, प्रदीप जैन, रामजी अग्रवाल, एचएस श्रीवास्तव, सरदार रविंद्र सिंह रील, डॉ. सुधीर यादव, विपिन लूनावत, नितिन गांधी, प्रवीण दत्ता, हलत सिंह भोगल, प्रोफेसर सुनील पाहवा, दीपक मैनी  आदि का सराहनीय सहयोग रहा। 

Post a Comment

और नया पुराने