अब ई-ऑक्शन से होंगे रेलवे के ठेके, 6 अक्टूबर को होगा ई-ऑक्शन



जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल द्वारा निविदा के स्थान पर ई आक्शन की पद्धति अपनाने से ठेकेदारों में यह पद्धति ज्यादा उपयोगी साबित हो रही है। इस पद्धति से ठेकेदार को सीधे प्रतिस्पर्धा में बने रहने हेतु अपनी निविदा राशि को बढ़ाने के अवसर से उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है।  

एटीएम मशीन लगाने हेतु बैंकों से निविदा आमंत्रित
इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि ई-ऑक्शन के तहत मंडल के 12 स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए एटीएम मशीन लगाने हेतु बैंकों से निविदा आमंत्रित की जा रही है। इसके तहत जबलपुर, कटनी, मैहर, दमोह, सागर, रीवा, कटनी, मुडवारा, मदन महल, नरसिंहपुर, सिहोरा रोड और श्रीधाम स्टेशन पर 13 एटीएम प्रस्तावित हैं। जिसके तहत 6 अक्टूबर को दोपहर 15 वजे ई-ऑक्शन किया जायेगा। इस संबंध में रेलवे द्वारा विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर अपलोड भी की गई है। मंडल के इन स्टेशनों पर एटीएम लग जाने से रेल यात्रियों को पैसे निकलने और जमा करने में सुविधा होगी। 

मदन महल स्टेशन पर पार्किंग स्टैंड ई-आक्शन 10 अक्टूबर को 
जबलपुर रेल मंडल द्वारा मदन महल स्टेशन पर पार्किंग स्टैंड हेतु भी 10 अक्टूबर को ई-आक्शन द्वारा पार्किंग का ठेका आवंटित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त भिटौनी एवं मालखेडी स्टेशनों पर 6 अक्टूबर को, सागर स्टेशन के दोनों साइड का 27 सितम्बर को ई-ऑक्शन द्वारा निविदा आवंटित की जाएगी। उल्लेखनीय है ई आक्शन की पद्धति में ठेकेदार को निविदा प्रपत्र की राशि नहीं देनी पड़ती है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post