पाइप लाइन के लिए खोदी जा रही नालियों से गांव की लाखों की सड़कें क्षतिग्रस्त
कीचड़ से लथपथ हुए मार्ग, पैदल चलना भी हुआ दूभर
बरगी नगर l जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव-गांव में डाली जाने वाली पेयजल पाइप लाइन का कार्य ठेका कंपनी द्वारा चल रहा है। लेकिन इस खुदाई और पाइप लाइन डाले जाने के बाद जो बदहाल स्थिति सड़कों और मोहल्लों की हो रही है। उससे पूरे ग्रामीण क्षेत्र का आदमी त्रस्त है। उल्लेखनीय है कि कार्य करने के लिए जहां-जहां से पाइप लाइन के लिए नालियों को खोदा जा रहा है, वहां पाइप लाइन डाले जाने के बाद नालियों को सही तरीके से न भरे जाने के कारण नालियों के ऊपर मिट्टी और मलबा जमा हुआ है। जिससे आए दिन गाड़ियों का फंस रहीं हैं। पैदल यात्रियों के चलने में फजीहत हो रही है।
- ठेकेदार ने साफ कहा, मलबा फेंकना हमारा काम नहीं
बारिश के मौसम में पूरे गांव की गलियां कीचड़ और मलबे में तब्दील हो गई है यहां काम कर रहे ठेकेदार मनोज कुमार यादव से जब इस संबंध में बोला गया कि आप खोदी गई नाली का मलबा मिट्टी और पत्थर किनारे क्यों नहीं फिकवा रहे हैं। तो उन्होंने साफ जवाब देते हुए कहा कि यह काम हमारा नहीं है जो भी ठेकेदार रोड की रिपेयरिंग करने के लिए आएगा, यह उसका काम है।
- जेसीबी मशीन से खोद दी बड़ी-बड़ी नालियां, भराई कार्य भगवन भरोसे
गौरतलब है कि पिछले डेढ़ साल से भी ज्यादा का समय बीत चुका है और गांव-गांव की मजबूत सीमेंट कांक्रीट सड़कों को बिल्कुल बीचों-बीच खोद कर बर्बाद कर दिया गया है। आज तक सीसी रोड की मरम्मत करने वाले का दूर-दूर तक कोई पता नहीं। सबसे ज्यादा बदतर हालत बड़ी जेसीबी मशीन से मुख्य पाइप लाइन को डाले जाने के लिए खोदी गई बड़ी नालियों से है। खोदने के बाद इन बड़ी नालियों के ऊपर सही तरीके से भराई कार्य नहीं किया गया है। जिसकी वजह से इन नालियों को क्रॉस करने वाली सभी गाड़ियां अक्सर फंस जाती हैं। बड़े मालवाहक तो अब तक दर्जनों की संख्या में नालियों में बुरी तरह फंस कर चुके हैं।
- आए दिन टूट रही पाइपलाइन, कंपनी का कंस्ट्रक्शन मैनेजर बात करने तैयार नहीं
बरगी नगर के अंतर्गत सिंचाई विभाग के शासकीय कर्मचारियों के लिए डाली गई जी आई पाइप लाइन जेसीबी चलने के कारण आए दिन टूट रही है। जिसके कारण शासकीय कालोनियों में आए दिन जलापूर्ति बाधित हो रही है। पंप हाउस क्रमांक 5 के पास जी टाइप कॉलोनी की 3 इंच जीआई पाइप लाइन पिछले 4 दिन पहले तोड़ी गई, जिसका अभी तक सुधार नहीं हुआ। कॉलोनी निवासी आकाश चौधरी ने बताया कि इसी के साथ अस्पताल कॉलोनी पंप हाउस क्रमांक 3 के अंतर्गत अस्पताल के पीछे वाले एरिया से गुजरने वाली ढाई इंची पाइप लाइन को जेसीबी द्वारा तोड़ा गया। जिससे कॉलोनी में 2 दिन से पानी नहीं पहुंचा। पंप हाउस क्रमांक 3 बैंक के आगे रेस्ट हाउस के पास 3 इंची पाइप लाइन को तोड़ा गया। इसमें भी आज तक सुधार नहीं हुआ। इस संबंध में जब हमने एलएनटी कंपनी के कंस्ट्रक्शन मैनेजर सुशांत निगम से संपर्क कर इस संबंध में बात करनी चाही तो उन्होंने फोन पर कुछ भी बात करने से मना किया और कहा ऑफिस में आकर बात करें l
इनका कहना है
जहां-जहां भी कार्य के दौरान टूट-फूट हो रही है, उसे कंपनी ठीक कराने का प्रयास कर रही है।
अभिषेक, साइट इंजीनियर, एलएनटी कंपनी
एक टिप्पणी भेजें