शोभापुर की समस्यों को लेकर नगर निगम कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन



जबलपुर। गोकलपुर वार्ड की सफाई व्यवस्था और सड़क निर्माण को लेकर शोभापुर  नगर वासियों ने नगर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान   राजा विश्वकर्मा ने बताया कि कई दिनों से पाइप लाइन फूटी होने के कारण जल आपूर्ति में बढ़ा हो रही है। इसी तरह साफ-सफाई के पुख्ता इंतजाम न होने के कारण क्षेत्र में संक्रामक रोग फैलने के आसार हैं। शोभापुर में सड़क कच्ची होने से आवागमन में असुविधा हो रही है। इस मौके पर शोभापुर के कई वरिष्ठ नागरिक और मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे। 

Post a Comment

أحدث أقدم