पोस्टमार्टम में खुलासा : रेप के बाद हत्या, पेड़ पर लटकाये दोनों बहनों के शव

लखीमपुर खीरी में दरिंदगी, 6 आरोपी गिरफ्तार, बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ

लखीमपुर खीरी में मारी गयी बहनों में से एक के शव को अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले जाते हुए।


लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले में दो दलित बहनों के शव पेड़ से लटके मिलने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि लड़कियों के साथ बलात्कार किया गया और फिर उनका गला घोंट दिया गया। 

लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संजीव सुमन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'हमने इस वारदात के बाद रातभर चले तलाशी अभियान के दौरान जुनैद, सोहेल, हाफिजुर रहमान, करीमुद्दीन, आरिफ और छोटू को गिरफ्तार किया है।' 

उन्होंने दावा किया कि जुनैद और सोहेल के दोनों लड़कियों के साथ प्रेम संबंध थे। वहीं, मृतक बच्चियों की मां ने आरोप लगाया कि उसके गांव के छोटू के साथ बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात युवक उसकी झोपड़ी में घुस गए और उसकी बेटियों काे जबरन अपने साथ ले गये।

उधर, लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि लखनऊ से वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है और मृत लड़कियों की मां की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्‍होंने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में आरोपी जुनैद घायल हो गया है। 

उन्‍होंने कहा, 'प्रारंभिक जांच के अनुसार, जुनैद और सोहेल के कहने पर दोनों बहनें बुधवार दोपहर अपने घर से निकली थीं। जुनैद और सोहेल ने कबूल किया है कि उन्होंने दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के बाद उनका गला घोंट दिया।' 

पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए गये जुनैद से वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के अलावा एक देसी पिस्तौल और कारतूस भी बरामद हुआ है।

इस बीच, विपक्षी दलों ने घटना को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ हैं, क्योंकि सरकार की प्राथमिकताएं गलत हैं, यह घटना कानून-व्यवस्था एवं महिला सुरक्षा के मामले में सरकार के दावों की पोल खोलती है।

Post a Comment

और नया पुराने