जबलपुर। नगर के भान तलैया सिंधी कैंप स्थित पुलिस चौकी के बाजू से देवराज काम्प्लेक्स में पितृपक्ष के अवसर पर मिथुन सोनकर और अभय सोनकर द्वारा पितरों की शांति के लिए उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन गया।
इस कड़ी में कथा के अंतिम दिन भागवताचार्य पं. संदीप कृष्ण शास्त्री के मुखारबिंद से भागवत कथा का सार उपस्थित श्रद्धालुओं को बताया। कथा के समापन अवसर पर सातवें दिन अंतिम दिन उपस्थित हुए समस्त भक्त जनों को मंत्र के माध्यम से कथा का 7 दिन का लाभ दिलाने की बात पं. भागवत आचार्य संदीप कृष्ण शास्त्री ने कही।
भगवत कथा को सुनने के लिए पूर्व विधानसभा के पूर्व विधायक अंचल सोनकर, राम सोनकर, मिथुन सोनकर सहित बड़ी मात्रा में श्रोता गण उपस्थित रहे। कथा के अंतिम दिन आज 18 सितंबर को 1 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन देवराज कंपलेक्स सोनकर परिवार के द्वारा आयोजित किया गया है।
إرسال تعليق