मण्डला : दरिया बनी सड़क देखकर नहीं पसीजता दरियादिल अफसरों और नेताओं का दिल


मण्डला। सरदार पटेल वार्ड में गड्ढे में सड़क है, या फिर सड़क में गड्ढे यह पता भी नहीं चलेगा। इनमें कुछ गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से सड़क दरिया में तब्दील हो जाती है। उसके बाद भी दरियादिल अफसरों और नेताओं का इस पर ध्यान नहीं जा रहा है। सड़कों पर कभी सीवरेज का पानी जमा रहता है, तो कभी बारिश का। ऐसे में इन गड्ढों वाली सड़कों की हालत ऐसी बन चुकी है कि सावधानी हटी तो दुर्घटना घटी। हास्यास्पद तो यह है कि यह न तो जिला प्रशासन को दिखाई दे रहा है और न ही ही नगर पालिका को। इन सड़कों की दशा और दुर्दशा को देखने वाला कोई नहीं है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post