जबलपुर स्टेशन में रेल अधिकारियों ने देखे यात्री सुविधाओं के इंतजाम
जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को देखने के लिए रेल अधिकारियों ने स्टेशन का मुआयना किया।
अपर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन, वरिष्ठ मंडल अभियंता जीपी सिंह आरपीएफ़ कमान्डेंट अरुण त्रिपाठी, स्टेशन प्रबन्धक वाणिज्य संतोष ठोसर, थाना प्रभारी एमएस मंसूरी सहित अनेक अधिकारियों ने स्टेशन में उपलब्ध यात्री सुविधाओं पेय जल, साफ-सफाई, प्रवेश एवं निकासी, ऑटो स्टैंड, पार्किंग, खानपान स्टालों, जल निकासी, वेंडर्स, कुलियों आदि की व्यवस्थाओ को देखा।
एसआईजी के तहत स्टेशन की बैठक में अधिकारियों ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे स्टाफ को हमेशा यात्री सुविधाओं के कार्य में तात्पर्य रहने और प्राथमिकता से पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने की सलाह दी।
إرسال تعليق