जबलपुर। नगर के भान तलैया सिंधी कैंप क्षेत्र में देवराज काम्प्लेक्स में आयोजित भागवत कथा के आयोजन में कथा के पांचवें दिन भागवताचार्य आचार्य श्री के मुखारविंद उसे भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का वर्णन किया गया। जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण मौजूद रहे। पितृपक्ष में आयोजित इस विशेष भागवत कथा में आयोजक सोनकर परिवार ने बताया कि पित्र पक्ष के अवसर पर भागवत कथा का समापन करने से पितरों को शांति प्राप्त होती है तथा उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसी उद्देश्य को लेकर सुनकर परिवार के द्वारा कथा का आयोजन किया गया है। कथा के पांचवें दिन भंडारे के रूप में उपस्थित श्रद्धालु गणों को प्रसाद का वितरण किया गया।
जबलपुर के सिंधी कैंप में आयोजित भागवत कथा में भक्तों को मिला प्रसाद
अक्षर सत्ता
0
एक टिप्पणी भेजें