बरगी में जबलपुर जनपद की 80 ग्राम पंचायतों का महासम्मेलन आयोजित
बरगी नगर l जबलपुर जनपद की 80 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंचों ने सरपंच श्रीमती मंजू चौकसे को सर्वसम्मति से सरपंच संघ जबलपुर का ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया l अंबेडकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में जबलपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत 80 ग्राम पंचायतों के समस्त सरपंचों का सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसमें सरपंच संघ जबलपुर की जिला अध्यक्ष और ग्राम पंचायत पड़वा की सरपंच वर्षा पटेल की उपस्थिति में 80 सरपंचों ने ग्राम पंचायत बरगी कि सरपंच मंजू संतोष चौकसे को बरगी ब्लॉक से अध्यक्ष नियुक्त किया। चौरई के पूर्व सरपंच कमला प्रसाद पटेल का कहना है कि मंजू चौकसे के सरपंच संघ की ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर बरगी क्षेत्र का नाम गौरवान्वित हुआ।
इस अवसर पर ग्राम के समस्त जनप्रतिनिधियों ने एवं युवा वर्ग में स्थानीय सरपंच मंजू चौकसे का स्वागत किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत बरगी और ग्राम पंचायत चौरई के संयोजक कमला पटेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में गेंद लाल डेहरिया के द्वारा समस्त अतिथि सरपंचों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष चौकसे ने किया। इस अवसर पर ग्राम कैलवास, डूंगरिया खुर्द, तिखारी, खमरिया, मोहास, मानेगांव, रेपुरा, कालादेही, बमनी पिपरिया सिहोरा, बैरागी, तूनिया हरदौली, बहोरीपार, सुकरी सहित 80 ग्राम पंचायतों के सरपंच इस महा सम्मेलन में शामिल हुएl
إرسال تعليق