नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने तीस्ता सीतलवाड़ को शर्तों के साथ जमानत दे दी है। जानकारी के अनुसार कोर्ट ने तीस्ता का अपना पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा है।
उल्लेखनीय है कितीस्ता को जून में गिरफ्तार किया गया था। उन पर गोधरा कांड के बाद दंगों में बेगुनाह लोगों को फंसाने के लिए सबूत तैयार करने का आरोप है। वह साबरमती की सेंट्रल जेल में बंद थीं।
आज इस मामले की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ज़मानत दे दी। चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित, जस्टिस एस रवींद्र भट्ट और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने सीतलवाड़ की याचिका पर सुनवाई की।
إرسال تعليق