भाजपा का 'स्टिंग' : सिसोदिया की चुनौती, आरोप सच हैं तो जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार करे



नई दिल्ली। भाजपा ने आरोप लगाया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ‘घोटाले' के उद्देश्य से नयी आबकारी नीति लेकर आई थी, ताकि चुनिंदा लोगों को इसका फायदा मिले और इससे अर्जित धन का इस्तेमाल पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों में किया जा सके। 

भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कथित शराब घोटाले के आरोपी अमित अरोड़ा के एक कथित स्टिंग ऑपरेशन का हवाला दिया। 

उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह या तो इस मामले में कार्रवाई करें या फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी अपने बयानों के लिए सार्वजनिक माफी मांगे। त्रिवेदी ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है, उसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है। किस-किस से कितना पैसा लिया गया, किस प्रकार से घोटाले हुए..., यह सारी चीजें उजागर हो गई हैं। पूरी की पूरी नीति ही घोटाले के लिए ही तैयार की गई थी।' 

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल से सवाल किया, ‘भ्रष्टाचार पर कब कार्रवाई करेंगे? उपमुख्यमंत्री (मनीष सिसोदिया) को कब बर्खास्त करेंगे?'

इस पर, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा कथित ‘स्टिंग' ऑपरेशन वाले वीडियो सीबीआई को सौंपे। सिसोदिया ने चुनौती दी कि अगर आरोप सच हैं तो जांच एजेंसी उन्हें गिरफ्तार करे। उन्होंने कहा कि अगर सीबीआई उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है तो माना जाएगा कि कथित स्टिंग वीडियो दिल्ली सरकार को अस्थिर करने के लिए ‘भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यालयों में रची गई साजिश का हिस्सा तथा एक और झूठ है।'

Post a Comment

और नया पुराने