स्टेशन पर बिना टिकिट तफरी करने आये लोगों पर होगी कार्रवाई



जबलपुर। जबलपुर रेल मंडल के स्टेशनों में अब बिना प्लेटफार्म टिकिट अथवा उचित यात्रा टिकिट के प्रवेश करने वाले को रेलवे द्वारा खोज कर उनसे लम्बी पेनाल्टी  की राशि वसूल की जाएगी। इसके साथ ही स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जायेगा। जिससे कि किसी भी यात्री को किसी तरह के असुविधा का सामना न हो। इस आशय का निर्णय मंडल कार्यालय में आयोजित वाणिज्य अधिकारियों ने वाणिज्य निरीक्षकों की बैठक में लिया। 

मंडल के वाणिज्य कार्यालय में आयोजित इस बैठक में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन और मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, देवेश सोनी ने  फील्ड स्टाफ को बताया कि रेलवे बोर्ड ने देशव्यापी टिकिट चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया है। जिसके तहत मंडल के सभी स्टेशनों पर सघन टिकिट जाँच अभियान  पुनः प्रारंभ किया जा रहा है.। 

श्री रंजन ने मुख्य चल टिकिट निरीक्षकों को निर्देशित किया कि बे अपने चल टिकिट कों के साथ सभी यात्री गाड़ियों में टिकिट जाँच का कार्य तीव्र गति से करे, जिससे कि बिना टिकिट और अनुचित टिकिट पर यात्रा करने वालो को रोका जा सके। इसके साथ ही प्लेटफार्म के गेट से बाहर निकलने तथा प्रवेश करने वाले यात्रियों की टिकिट की जाँच की जाए। 

श्री रंजन ने कहा कि सिस्टम में अपनी उपयोगिता बनाए रखें, जिससे कि रेलों का संचालन उचित ढंग से हो सके। मोबाइल एप्प से अनारक्षित और आरक्षित टिकिटों की बुकिंग के प्रचार करने का भी निर्देश दिया गया। इसके साथ ही स्टेशनों पर घूमते लोगों से टिकिट तथा लगेज की जाँच करने भी निरीक्षकों को निर्देशित किया गया। 

बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि यात्रियों की सुविधा के लिए टिकिट खिड़कियां उचित मात्रा में खोली जाएँ। 

इस दौरान श्री रंजन ने कहा कि ड्यूटी के दौरान कार्यरत स्टाफ यूनीफार्म में पूरे समय उपस्थित रहे। स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकिट वेंडिंग मशीन के चालू रहने तथा यात्रियों के भीड़ बढ़ने पर पर्वेक्षकों द्वारा अतिरिक्त काउंटर खोलने का निर्देश दिया गया। 

Post a Comment

أحدث أقدم