बच्चों को योग करते देख चकित रह गए दर्शक




जबलपुर | नगर के महाकौशल कॉलेज में जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन क्लब के द्वारा दो दिवसीय आयोजन का समापन रविवार को हुआ। जिला योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन क्लब के सचिव दिनेश सिंह ठाकुर ने बताया कि युवा को खेल के रूप में प्रदर्शित करके और युवा के विभिन्न आयामों को अपनी कला कौशल के माध्यम से जिस तरह से प्रतिभागियों ने प्रदर्शित किया है, वह काबिले तारीफ है। 

महाकौशल कॉलेज के इनडोर स्टेडियम में आयोजित बच्चों के द्वारा किए गए योग क्रियाओं को देखकर दर्शक भी चकित रह गए। यह प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि इसे दूर दूर से देखने लोग यहां पहुंचे थे। 

दिनेश सिंह ठाकुर और एसोसिएशन के सदस्यों ने उम्मीद जाहिर की है कि आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी यह बच्चे देश का नाम रोशन करेंगे। जबलपुर जिले में भी आगामी समय में योग रूपी खेल को लेकर अनेक प्रतियोगिताएं एसोसिएशन के द्वारा आयोजित की जाएँगी। 

Post a Comment

और नया पुराने