जबलपुर। नगर के भान तलैया सिंधी कैंप पुलिस चौकी के बाजू से देवराज काम्प्लेक्स प्रांगण में देवराज सोनकर की स्मृति में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भागवताचार्य आचार्य श्री के मुख्य बिंदु से उपस्थित लोगों को भागवत कथा सुनने को मिल रही है।
सोनकर परिवार के आयोजक मिथुन सोनकर ने बताया कि पितृ पक्ष के अवसर पर इस भागवत कथा का आयोजन किया गया है ताकि हमारे साथ साथ क्षेत्र के सभी लोग इस भागवत कथा में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित कर सकें।
मिथुन सोनकर ने बताया कि पितृ पक्ष पर भागवत कथा सुनने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही साथ ईश्वर की विशेष कृपा होती है आयोजकों ने सभी से उपस्थित होकर धर्म लाभ की अपील की है। कार्यक्रम में भागवत कथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
إرسال تعليق