जबलपुर। इंजीनियर्स डे के अवसर पर कार्यशाला का आयोजन प्रीमियर आईटीआई और महाकौशल विज्ञान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में प्रीमियर आईटीआई पिपरिया, खमरिया, जबलपुर कैम्पस में संस्था के डायरेक्टर इंजी. प्रभात दुबे के मार्गदर्शन में किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खमरिया आर्डनेंस फैक्ट्री के महाप्रबंधक इंजी. बी.बी. सिंह, महाकौशल विज्ञान परिषद की अध्यक्ष डॉ. सुनीता शर्मा, जबलपुर इंजीनिरिंग कॉलेज के प्राचार्य श्री झिंगे, वरिष्ठ वैज्ञानिक निपुण सिलावट, राजेश गुप्ता और महाकौशल विज्ञान परिषद के प्रान्त संगठन मंत्री अंकित राय आदि उपस्थित रहे।
इंजीनियर अतुल, अग्रांशु और राजेश सम्मानित
इस अवसर पर वक्ताओं ने आदिकाल से देश के विकास में इंजीनियरों व्दारा दिए गए योगदान और उसके महत्व को बताया। आज तकनीकी का जीवन के हर क्षेत्र में महत्त्व है, और विश्व में स्किल्ड वर्कर की मांग है, छात्र-छात्राएं अपना कैरियर इस दिशा में कड़ी मेहनत और लगन से बना सकते हैं। इस क्षेत्र में रोजगार की अपार सम्भावनाएं हैं। इसी के साथ तीन इंजीनियर्स जिनमें अतुल दुबे, अग्रांशु व्दिवेदी और राजेश गुप्ता को सम्मानित किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें