विकास यादव के हमलावरों पर हो कड़ी कार्रवाई : यादव समाज

आरोपियों की संपत्ति जमींदोज करने की मांग
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने एसपी को सौंपा ज्ञापन 

जबलपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जबलपुर, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा घंसौर, सिवनी और अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मंडला ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर को मंडला जिले के बीजाडांडी क्षेत्र में यादव महासभा के साथी विकास यादव पर हमला करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के दौरान यादव समाज के पदाधिकारियों ने विकास यादव पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई ताकि प्रदेश में कानून और व्यवस्था कायम रहे। यादव समाज के पदाधिकारियों ने दो टूक कहा कि कार्रवाई न होने की स्थिति में यादव समाज आंदोलन करेगा। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

जमींदोज की जाये आरोपियों की संपत्ति
यादव समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी आरोपियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए। अवैध कब्जे से बनी झोपड़ी तोड़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, आरोपियों की जबलपुर जिले में जो संपत्ति है, उसे जमींदोज किया जाए। ऐसे अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे आम जनमानस निडर होकर अच्छी जिंदगी जी सके। 


ज्ञापन सौंपने के दौरान अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के अध्यक्ष शहर रामदास यादव, अध्यक्ष ग्रामीण रामकुमार यादव, युवा अध्यक्ष शहर शशांक यादव,  युवा अध्यक्ष ग्रामीण शक्ति राज यादव, सुभाष यादव, प्रदीप यादव, घनश्याम यादव, मनोज यादव, संजय यादव, शारदा यादव, चित्रांश यादव, टिकेंद्र यादव, दीपक यादव, एड. शारदा यादव, एड. अवनीश यादव, एड. अंकित यादव, एड. सुदर्शन यादव, गौतम यादव, हसन लाल यादव, असित यादव रिंकू, परमू यादव, अमारदेव यादव, गोलू यादव, भानू यादव, संदीप यादव, विजय यादव, कमल यादव, दीपक यादव, राजू यादव, सुरेंद्र यादव, संतोष यादव, प्रदुम यादव, मोंटी यादव, अर्पित यादव, विमल यादव, भाई लाल यादव, मनीष यादव, किशोर यादव, राजा यादव, आदर्श यादव, शिवम यादव, पंकज यादव ,साहिल यादव, शुभम यादव, मधुर यादव, लकी यादव, दिलीप यादव, सुनील यादव और घंसौर, सिवनी बीजाडांडी से बड़ी संख्या में यादव महासभा के लोग उपस्थित रहे। 



आरोपियों के हौसले बुलंद हैं, उन्हें कानून का कोई डर नहीं
कुछ दिन पूर्व मंडला जिले के बीजाडांडी क्षेत्र में यादव महासभा के साथी भाई विकास यादव पर प्राणघातक हमले सभी आरोपी जबलपुर के हैं। जानकारी के अनुसार के अनुसार मुख्य आरोपी पर 40 से अधिक मामले दर्ज हैं।  आरोपी का जिला बदर हो चुका है। जबलपुर जिले की सीमा से लगे मंडला जिले के बीजाडांडी क्षेत्र में 15 तारीख की रात्रि 12 बजे मुख्य आरोपी ने छह साथियों के साथ छप्पर तोड़कर घर में घुसकर अकेले सो रहे विकास यादव पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में गंभीर चोटें आने की वजह से उसे मेडिकल अस्पताल के आईसीयू भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मंडला जिले में आरोपियों ने कब्जा करके की जो झोपड़ी बनाई गई, उसे मंडला प्रशासन द्वारा तोड़ दिया गया है। घटना से लगता है आरोपियों के हौसले बुलंद हैं, उन्हें कानून का कोई डर नहीं है। 



Post a Comment

أحدث أقدم